अटल जी को लेकर भाजपा के कार्यक्रमों पर आजम खान का तंज, …तो आज ही पसंद करेंगे मरना

अटल आजम
आजम खान। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद देशभर में निकल रही अस्थिकलश यात्रा और सभाओं को लेकर रविवार को सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने भाजपा सरकार पर तंज कसा है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा है कि अगर उन्हें किसी भी तरह से यह पता चल जाए कि उनकी मौत के बाद उन्हें इतना सम्मान दिया जाएगा, तो वह आज ही मरना पसंद करेंगे।

यह भी पढ़ें- लखनऊ से रवाना हुए अटल जी के 16 अस्थिकलश, यूपी की नदियों में आज और कल होंगी अस्थियां विसर्जित

बताते चलें कि अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद से जहां देश के कोने-कोने में अनगिनत कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। वहीं उनके नाम पर तमाम योजनाओं को शुरू करने के साथ ही चौराहे से लेकर कई सरकारी संस्‍थानों तक के नाम उनके नाम पर रखने की घोषणा हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- जानें सर्वदलीय सभा में अटल जी को श्रद्धांजलि देकर क्‍या बोले, राज्‍यपाल, गृहमंत्री, योगी, मुलायम सिंह, राजबब्‍बर सहित ये दिग्‍गज

आस्‍था या चुनावी तैयारी…

हालांकि इस पूरे मामले को जहां भाजपा और उसकी सरकारें अटल जी की आस्‍था से जोड़ रही है, वहीं विरोधी दलों के अलावा सोशल मीडिया पर आम लोग से सियासी ड्रामेबाजी बता रहें हैं। आलोचकों का मानना है कि इस तरह के कार्यक्रमों से भाजपा सिर्फ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जमीन तैयार कर रही है। जबकि पूर्व प्रधानमंत्री के जीते जी ही भाजपा के अधिकतर जगाहों से बैनर पोस्‍टरों से पूर्व प्रधानमंत्री का नाम तक हटा दिया गया। अटली जी की एक रिश्‍तेदार ने भी भाजपा के कार्यक्रमों को लेकर सार्वजनिक रूप से आपत्ति जतायी है।

यह भी पढ़ें- रामलीला मैदान से अटल का नाम जोड़ने की तैयारी पर केजरीवाल ने कहा, इससे नहीं प्रधानमंत्री का नाम बदलने से शायद मिल जाएं वोट

यह भी पढ़ें- शर्मनाक: अटल जी की श्रद्धांजलि सभा में मंच पर ठहाके लगा रहे थे भाजपा के दो मंत्री, वीडियो वायरल