मोदी-योगी की फोटो पर अखिलेश का तंज, सियासत में कभी यूं भी पड़ता है करना

मोदी योगी की फोटो

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर तंज कसा है। वो भी शायराना अंदाजा में। यह तंज सपा प्रमुख ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की वायरल फोटो पर कसा है। इस फोटो में प्रधानमंत्री ने अपना बायां हाथ मुख्यमंत्री के कंधे पर रखा है और देखने से लग रहा है कि दोनों के बीच किसी मुद्दे पर गहन विचार-विमर्श चल रहा है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का बड़ा ऐलान, प्रसपा से करेंगे गठबंधन, चाचा शिवपाल को देंगे पूरा सम्मान

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस फोटो को सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए ट्वीट कर कहा कि, दुनिया की खातिर, सियासत में कभी यूं भी करना पड़ता है, बेमन से कंधे पर रख हाथ, कुछ कदम संग चलना पड़ता है। सपा प्रमुख ने इशारों ही इशारों में पीएम मोदी और सीएम योगी पर हमला बोला है। उनके कहने का मतलब है कि पीएम मोदी ने बेमन से सीएम योगी के कंधे पर हाथ रखा है।

हम निकल पड़े हैं प्रण करके

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर अकाउंट से ‘हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अंबर से ऊंचा जाना है, एक भारत नया बनाना है’ लाइनें ट्वीट किया था। इसके अलावा, उन्होंने अपनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो भी ट्वीट की थी। उनके ट्वीट करने के बाद से ही यह फोटो अब खूब वायरल हो रही है।