योगी मंत्रिमंडल में जगह न मिलने से नाराज ओपी राजभर, कहा ‘राजपाठ नहीं मिला तो नहीं मनाऊंगा होली’

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मंत्री बनने की चाह लेकर एनडीए में शामिल हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को कई महीने बीतने के बाद भी योगी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली। जिससे अब राजभर काफी नाराज नजर आ रहे है। इसी बीच गुरुवार को उनका एक बयान सामने आया है। जिस में उन्होंने कहा कि ”अगर राजपाठ न मिला तो मैं होली नहीं मनाऊंगा।”

ओपी राजभर ने अपने बयान में कहा, भर जाति का राज पाठ होली के दिन ही गया था इसलिए मैं होली नहीं मनाऊंगा। वहीं एक सवाल के जवाब में राजभर ने कहा, “हम होली नहीं मनाते क्योंकि जब से हमने इतिहास को पढ़ा है कि भर जाति का राज्यपाट होली के दिन ही छीना गया… जब इस देश में 585 राजा हुआ करते थे, तब 165 अकेले भर राजा थे यह इतने मस्त हो गए होली के दिन कि इनको ‘पिला-खिला’ करके इनका राजपाट छीन लिया गया। जब मैंने इतिहास को पढ़ा चाहे वह गजेटियर हो, आईने अकबरी हो, भारतीय संविधान हो, जो भी इतिहास मैंने पढ़ा उस दिन से मैं होली नहीं मनाता।”

यह भी पढ़ें- ओपी राजभर का दावा, 2024 में मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं अखिलेश, रात में सपाई देते हैं सीएम को गुलदस्‍ता

इसके अलावा ओपी राजभर ने राज्यसभा में हुए क्रॉस वोटिंग को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा, वह अपने विधायक पर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि ‘बात कहता हूं मैं खरा, गोली चले चाहे छर्रा।’ साथ ही राजभर ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर भी तंज कसा है। अखिलेश यादव के सम्मन मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘अखिलेश अगर ईमानदार हैं तो उन्हें सीबीआइ के ऑफिस जाना चाहिए था।’

बता दे कि राजभर के योगी मंत्रिमंडल में मंत्री बनने की चर्चा काफी समय से हो रही है, लेकिन अभी तक उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया। वह सार्वजनिक तौर पर कई बार अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं और अब उन्होंने होली न मनाने की बात कही है।

यह भी पढ़ें- ओपी राजभर का दावा, अखिलेश कर रहे भाजपा को लोकसभा चुनाव जीतने में सहयोग