कांग्रेस के कद्दावर नेता तक पहुंची नेशनल हेराल्ड की आंच, ED ने की पूछताछ

आरयू वेब टीम। नेशनल हेराल्ड मामले की आंच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे तक पहुंच गई है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने सोमवार 11 अप्रैल को उनसे पूछताछ की। इसके पहले उन्हें ईडी ने समन जारी कर 11 तारीख को पूछताछ के लिए बुलाया था।

मल्लिकार्जुन खड़गे सोमवार सुबह 11 बजे प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे। इस केस में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आरोपी हैं। गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड केस में प्रर्वतन निदेशालय कथित तौर पर की गई वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रहा है। यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड ने कांग्रेस पर एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के अधिग्रहण में धोखाधड़ी, साजिश और आपराधिक विश्वासघात का आरोप लगाया है।

नेशनल हेराल्ड केस की जांच सुब्रमण्यन स्वामी की शिकायत पर शुरू की गई थी। उन्होंने 2012 में अदालत में अर्जी देकर कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाया था कि उन्होंने यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी के तहत एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण कर लिया था। जवाहर लाल नेहरू ने शुरू किया था नेशनल हेराल्ड बताते चलें कि कांग्रेस के मुखपत्र नेशनल हेराल्ड को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने शुरू किया था।

उन्होंने पांच हजार स्वतंत्रता सेनानियों को भी इसमें शामिल किया था। यह अखबार लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी का मुखपत्र रहा है। इस दैनिक अंग्रेजी समाचारपत्र का प्रकाशन एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) द्वारा किया जाता था।

यह भी पढ़ें- संजय राउत के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, करोड़ों की संपत्ति कुर्क

2008 में 90 करोड़ रुपये के कर्ज के चलते इस अखबार को बंद करना पड़ा था। साल 2010 में, वित्तीय चुनौतियों से जूझ रहे एजेएल का अधिग्रहण यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक नव-निर्मित कंपनी ने किया था। सुमन दुबे और टेक्नोक्रेट सैम पित्रोदा वाइआइएल के निदेशक रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व CEO चित्रा रामकृष्ण के खिलाफ CBI ने जारी किया लुकआउट नोटिस