देश में कोरोना मरीजों की संख्‍या 35 लाख के पार, एक दिन में मिलें सबसे ज्‍यादा 78,761 नए संक्रमित, 948 की मौत

35 लाख के पार

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। एक दिन बाद ही अनलॉक फोर व सितंबर का महीना शुरू होने वाला है, लेकिन इसके बाद भी भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा घटने की जगह लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है।

रविवार को देश में कोरोना के 78 हजार 761 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। यह आंकड़ा अब तक एक दिन में पाया जाने वाला सबसे बड़ा आंकड़ा है, साथ ही अब देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्‍या भी बढ़कर 35 लाख से ज्‍यादा हो गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अब देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्‍या 35 लाख 42 हजार सात सौ 34 हो गयी है। इनमें से रिकॉर्ड 78,761 नए मामलों की पुष्टि बीते मात्र 24 घंटों में हुई है।

यह भी पढ़ें- अनलॉक फोर की गाइडलाइन जारी, बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान, चलेगी मेट्रो, जानें और क्‍या मिलेगी छूट

इसके अलावा एक दिन में कोरोना के चलते नौ सौ 48 लोगों ने देश के विभिन्‍न राज्‍यों में अपनी जान गंवाई है। मौतों के इस नए आंकड़ें के साथ ही अब देश में कोरोना की चपेट में आकर मरने वाली की कुल संख्‍या 63 हजार चार सौ 98 हो चुकी है।

सात लाख 65 हजार तीन सौ दो सक्रिय मरीज

वहीं केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक मिलें कुल संक्रमितों में से 27 लाख 13 हजार नौ सौ 34 लोग कोरोना से ठीक व विस्थापित भी हो चुके हैं। वर्तमान में देश के सभी राज्‍यों व केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के सात लाख 65 हजार तीन सौ दो सक्रिय मरीज हैं, जिनका संभावित उपचार व देख-रेख की जा रही है।

यह भी पढ़ें- जानें योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के कोरोना पॉजिटिव मिलनें पर प्रयागराज में क्यों मचा हड़कंप