सावधान! त्योहारों के सीजन में बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में मिले 18,987 संक्रमित

यूपी में कोरोना
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में एक बार फिर पिछले दिनों के मुकाबले कोविड 19 के नए मामलों में वृद्धि देखने को मिली है। त्योहारों के अवसर पर जैसे-जैसे लोगों की भीड़ उमड़ रही है वैसे-वैसे अब कोरोना के मामले भी बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़े के मुताबिक 24 घंटों के दौरान कोरोना के 18 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जो कि कल की तुलना में तीन हजार अधिक हैं।

आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में कोविड के 18,987 केस सामने आए, जिससे कोरोना के कुल मामलों की तादाद 34, 020,730 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 246 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मौतों की कुल तादाद 451, 435 हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 206,586 है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 19, 808 लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोरोना से ठीक हुए मामलों की कुल संख्या 33, 362, 709 हो गई है।

यह भी पढ़ें- कोरोना महामारी एक्ट के उल्लंघन में दर्ज मुकदमों को वापस लेगी यूपी सरकार

ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो ये 98.07 फीसदी है जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे ऊंची बनी हुई है। साप्ताहिक पोजिटिविटी रेट 1.44 फीसदी पर है। पिछले 111 दिनों से 3 फीसदी से नीचे हैं। जबकि दैनिक पोजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 1.46 प्रतिशत पर है जो कि पिछले 45 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है। पिछले 24 घंटे में टीकाकरण 35,66,347 है। अब तक कुल टीकाकरण 96,82,20,997 हो चुका है।

भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 96,82,20,997 हो गया है। वहीं बीते 24 घंटे में 35,66,347 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गईं। जबकि 13 अक्टूबर तक पूरे देश में कुल 58,76,64,525 कोविड 19 नमूनों की जांच की गई। इनमें से कल 13,01,083 नमूनों की जांच की गई।

यह भी पढ़ें- फिर बढ़े कोरोना के मामले,24 घंटों में सामने आए 31,923 संक्रमित, 282 लोगों की गई जान