चिंताजनक: भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 30 लाख के करीब, 24 घंटों में मिलें लगभग 70 हजार नए मरीज, 945 की मौत

मास्क जरूरी
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मरीजों की संख्‍या बढ़ती जा रही है। वहीं कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्‍या भी चिंताजनक तरीके से शनिवार को 30 लाख के भारी भरकम आंकड़ें के करीब पहुंच गयी है।

बीते 24 घंटों में जहां लगभग 70 हजार लोगों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। वहीं इतने ही घंटों में देश के विभिन्‍न राज्‍यों में 945 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है।

आज सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 69,69 हजार आठ सौ 78 नए मामले सामने आएं हैं, जबकि एक दिन में 945 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

यह भी पढ़ें- #NEETJEE: परीक्षा स्‍थागित कराने पर अड़े छात्रों ने #ProtestAgainstExamsInCOVID के साथ कर डाले लाखों Tweet-Retweet, जानें क्‍या है पूरा मामला

इस आंकड़े के साथ ही अब देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्‍या बढ़कर 29 लाख 75 हजार सात सौ दो हो गयी है। हालांकि इनमें से 22 लाख 22 हजार पाएंच सौ 78 लोग ठीक व विस्थापित हो चुकें हैं, जबकि अब तक कुल 55 हजार सात सौ 94 लोगों की इनमें से कोरोना के चलते मौत हुई है। इसके साथ ही वर्तमान में भारत में कोरोना के छह लाख 97 हजार तीन सौ 30 सक्रिय मरीज है, जिनका विभिन्‍न राज्‍यों में संभावित उपचार व देख-रेख की जा रही है।

यह भी पढ़ें- भाजपा के नौ कार्यालयों का शिलान्यास कर बोले जेपी नड्डा, भारत में कोरोना के मामले सीमित

अब तक लगभग साढ़े तीन करोड़ सैंपल की हुई जांच

वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) की ओर से शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार रात  तक देश में कुल तीन करोड़ 44 लाख 91 हजार 73 टेस्‍ट किए गए थे। इनमें से अकेले दस लाख 23 हजार आठ सौ 36 टेस्‍ट कल किए गए थे।

यह भी पढ़ें- कोरोना काल में चुनाव: मतदाताओं को मिलेगी दस्‍ताने व मास्‍क समेत कई सुविधाएं, आयोग ने जारी किए निर्देश