भाजपा के नौ कार्यालयों का शिलान्यास कर बोले जेपी नड्डा, भारत में कोरोना के मामले सीमित

एमएलसी चुनाव

आरयू वेब टीम। देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या भले ही आज ‘‘अधिक’’ होगी, लेकिन जनसंख्या की दृष्टि से यदि देखा जाए तो यहां कोरोना के संक्रमित मामले सीमित संख्या में हैं और वह भी नियंत्रण की सीमा में। शुक्रवार को कर्नाटक में भाजपा के आठ जिला कार्यालयों व एक मंडल कार्यालय का शिलान्यास करने के बाद भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।

भाजपा अध्‍यक्ष ने आज कहा कि ‘‘भारत 130 करोड़ का देश है। ठीक है, आज कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या हाई होगी, लेकिन स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमेशा किसी भी संख्या को प्रति मिलियन के हिसाब से मापा जाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब प्रति मिलियन के हिसाब से मापा जाता हैं तो 130 करोड़ के देश के हिसाब से हमारे यहां कोरोना के संक्रमित मामले भी सीमित हैं। वे भी नियंत्रण की सीमा में हैं।’’ पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ तो सारी दुनिया व सारे देशों में लड़ाई लड़ी, लेकिन जिस तरीके से 130 करोड़ के देश का नेतृत्व करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लड़ाई लड़ी, वह अपने आप में दुनिया के लिए एक मिसाल है।

उन्होंने कहा कि किस तरीके से 130 करोड़ के देश को संभाल कर रखा जा सकता है, यह इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिमी देश मानवता और अर्थव्यवस्था के द्वंद्व में फंसे थे। अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के बावजूद उनकी स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने सामने से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 130 करोड़ भारतीयों का नेतृत्व किया।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने न सिर्फ स्वास्थ्य से संबंधित मामलों का समाधान निकाला बल्कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना समेत कई अन्य योजनाओं को लागू किया।

यह भी पढ़ें- देश में मिलें कोरोना के रिकॉर्ड 67 हजार नए संक्रमित, कुल मरीजों की संख्‍या हुई 24 लाख, 47 हजार लोगों की गई जान

नड्डा ने कहा कि शुरुआती दिनों में हमारे पास कोविड से लड़ने के लिए एक भी समर्पित अस्पताल नहीं थे, जबकि आज ऐसे 1200 अस्पताल हैं। इसी प्रकार पहले 1500 जांच हुआ करती थी, आज यह आंकड़ा प्रतिदिन छह लाख से अधिक पहुंच गया है। कोविड-19 महामारी के दौरान बेहतर प्रबंधन के साथ काम करने के साथ केंद्रीय योजनाओं का बेहतर उपयोग करने के लिए भी उन्होंने कर्नाटक सरकार की सराहना की।

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के पहले दिन बोले PM मोदी, महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता गया, कोरोना के खिलाफ युद्ध में लगेंगे 21 दिन

उन्होंने कहा, ‘‘मैं येदियुरप्पा जी को बधाई देना चाहता हूं कि आपने कोरोना संकट के प्रबंधन के लिए बहुत अच्छा काम किया है। आपने एक हेक्टेयर पर फूलों की खेती करने वालों को 25,000 रुपये की आर्थिक मदद दी। कोरोना संकट में काम कर रहीं आशा कार्यकर्ताओं के खाते में आपने 3000-3000 रुपये डालकर सहायता दी है।

यह भी पढ़ें- रूस ने बनाई कोरोना की वैक्सीन, पहला टीका राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेटी को लगा

नड्डा ने कहा कि भाजपा के अब तक लगभग 500 कार्यालय देशभर में बन चुके हैं और लगभग 300 कार्यालयों का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह सभी कार्यालय बनकर तैयार हो जाएंगे। कार्यालय संस्कार का केंद्र तो होता ही है साथ ही लोगों को जोड़ने का एक गंतव्य स्थान भी होता है जिसका हम उपयोग करते हैं।