भारतीय सीमा में घुस रहे पांच आतंकियों को BSF ने पंजाब में मार गिराया, हथियार व नशीला पदार्थ बरामद

तरन तारन

आरयू वेब टीम। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे पांच आतंकियों को पंजाब में मार गिराया है। घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को बीएसएफ ने चेतावनी दी थी, लेकिन फायरिंग करने पर बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उन्‍हें ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और नशीला पदार्थ मिला है।

आज एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि बीएसएफ ने शनिवार तड़के पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पांच घुसपैठियों को मार गिराया।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: कांकेर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में BSF के चार जवान शहीद, दो घायल

अधिकारी के अनुसार बीएसएफ की 103 बटालियन के सैनिकों ने तरन तारन, पंजाब के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन करने वाले घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधि को देखा था। उनके द्वारा रूकने के लिए कहने जाने पर उन्होंने सैनिकों पर गोलीबारी शुरू कर दी, उन्होंने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। जिसमें पांच घुसपैठिये मारे गए।

यह भी पढ़ें- अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया, तीसरा आतंकी जाहिद हुआ फरार

बीएसएफ के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ तड़के करीब पौने बजे हुई थी। इसके बाद पूरे इलाके को सील करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। इस दौरान वहां से चार पिस्टल, छह मैगजीन, एक एके 47 राइफल, दो मैगजीन व नौ किलो हेरोइन मिली है।