नोटबंदी के बाद देश सोने की तरह तप कर निकलेगा: मोदी

pm modi in agra
आगरा की परिर्वतन रैली में भाषण देते प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी।

आरयू स्‍टेट डेस्‍क।

तकलीफ उठानी पड़ेगी, कुछ असुविधा होगी क्योंकि ये समय लगने वाला काम है…लेकिन हैरान हूं कि देशवासी तकलीफ उठा रहे हैं। गरीब, आदिवासी, किसान, माताएं-बहने कष्ट उठा रही हैं। मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि आपका तप बेकार नहीं जाएगा, नोटबंदी के बाद देश सोने की तरह तपकर निकलेगा। यह बातें आज प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आगरा में परिवर्तन रैली के भाषण में कही।

पीएम ने कहा कि नोटबंदी के कारण आपको असुविधा तो हुई है, लेकिन कुछ लोगों की तो सारी जिंदगी तबाह हो जाए, ऐसा दंड दिया है, क्योंकि वह लोग गरीबों, मध्यम वर्ग के लोगों का हक मार रहे थे। इस दौरान उन्‍होंने नोटबंदी का विरोध करने वाले नेताओं पर भी शब्‍द बाण छोड़े। बिना किसी का नाम लिये कहा कि कालाधन वालों के खिलाफ जब अभियान चलाया हैं तो आपको तकलीफ क्‍यों हो रही है।

‘बैंक में जमा किये गये पैसों से जरूरतमंदों को देंगे कर्ज’

मोदी ने कहा कि शहरों को बिजली का बिल पांच करोड़ इकट्ठा करने में भी परेशानी होती थी, लेकिन अब 8 नवंबर के बाद उन्हीं शहरों में 15 करोड़ के बिल जमा हो गए। पीएम ने कहा कि पांच लाख करोड़ से ज्यादा रुपये लोगों ने बैंकों में जमा करवा दिया है।

आगे कहा कि अब इन पैसों से जरूरतमंद लोगों को कर्ज देंगे। इसका सबसे ज्यादा फायदा गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को पहुंचेगा। प्रधानमंत्री ने दूसरों के पैसों को अपने खाते में नहीं जमा करने के लिए भी जनता को आगाह किया। इसके साथ ही उन्‍होंने दावा किया कि उनकी सरकार गरीबों को समर्पित है। हालांकि मोदी के विरोधी उनके संबंध अंबानी, अडानी और माल्‍य जैसे धनकुबेरों के साथ बताकर भाजपा व प्रधानमंत्री पर हमला करते रहते है।

इशारों में बोला माया और ममता पर हमला

पीएम ने बिना नाम लिए ही बसपा सुप्रीमों मायावती और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। पीएम ने कहा कि उन्होंने चिटफंड वालों को सजा दी है, उनका पूरा धन चला गया। आगे कहा कि कुछ लोग कहते थे, ‘एमएलए बनना है तो इतने पैसे लाओ। नोट भर-भरकर रखे थी, अब उन नोटों का क्या हुआ, ये खेल बंद होना चाहिए देश में, इसलिए हमने कोशिश की कि गरीबों को उनका हक मिले।

बता दे कि शारदा चिटफंड घोटाले में ममता सरकार के कुछ पूर्व मंत्री आरोपी हैं और जेल भी जा चुके हैं। दूसरी तरफ बसपा सुप्रीमो पर भी उनकी पार्टी छोड़ने वालों के साथ ही विरोधी दलों के नेता टिकट बिक्री का आरोप लगा चुके है।