भाजपा सरकार में 50 प्रतिशत कमीशन विवाद में अब मायावती ने इंट्री कर बोला कांग्रेस की सरकारों पर भी हमला

मायावती
मायावती। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। भाजपा सरकार में भ्रष्‍टाचार का मामले सामने आने के बाद जहां कांग्रेस लगातार उसपर हमलावर है। वहीं यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने सोमवार को इसका बचाव करते हुए कांग्रेस की राजस्‍थान व छत्‍तीसगढ़ की सरकार पर भी हमला बोला है। मध्‍य प्रदेश में 50 प्रतिशत कमीशनखोरी के मामले को लेकर बसपा सुप्रीमो ने कहा है कि कांग्रेस व भाजपा के आरोप-प्रत्‍यरोप से जनहित के मुद्दे पीछे छूट जाएंगे।

आज इस बारे में ट्विट कर कहा कि मध्य प्रदेश सरकार में 50 प्रतिशत कमीशनखोरी के आरोप को लेकर कांग्रेस व भाजपा के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप, मुकदमों की राजनीति से कमरतोड़ महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, शोषण व अत्याचार जैसे जनहित से जुड़े ज्वलंत मुद्दों का चुनाव के समय पीछे छूट जाना कितना उचित है?

यह भी पढ़ें- विपक्ष के INDIA पर मायावती का हमला, कांग्रेस ने किया जातिवादी-पूंजीवादी पार्टियों से गठबंधन, 2024 में बसपा लड़ेगी अकेले चुनाव
कांग्रेस के राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार अहम मुद्दा

वहीं अपने दूसरे ट्विट में मायावती ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा शासित मध्य प्रदेश ही नहीं, बल्कि कांग्रेस के राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार अहम मुद्दा है, लेकिन इनकी जनविरोधी नीतियों व विकास के हवा-हवाई दावों के कारण सर्वसमाज के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिला असुरक्षा आदि का त्रस्त जीवन इन तीनों राज्यों में असली चुनावी मुद्दे हैं।

तीनों राज्यों में BSP अकेले लड़ रही चुनाव

साथ ही आज मायावती ने उम्‍मीद जताते हुए यह भी कहा है कि बीएसपी इन तीनों राज्यों में भाजपा व कांग्रेस सरकारों के खिलाफ जनहित व जनकल्याण के खास मुद्दों को लेकर अकेले विधानसभा चुनाव लड़ रही, जिसके लिए उम्मीदवारों के नाम भी स्थानीय स्तर पर घोषित किए जा रहे हैं। पार्टी को भरोसा है कि वह अच्छा रिजल्ट हासिल करेंगी।

संक्षेप में जानें क्‍या है मामला-

बताते चलें कि एमपी की बीजेपी सरकार में कमीशनखोरी को लेकर तीन दिन पहले मामला उस समय गर्मा गया था जब कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने न्‍यूज ट्विट करते हुए बीजेपी सरकार पर हमला बोला था। प्रियंका ने कहा था कि मध्य प्रदेश में ठेकेदारों के संघ ने हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है कि प्रदेश में 50 प्रतिशत कमीशन देने पर ही भुगतान मिलता है।

यह भी पढ़ें- मायावती का विपक्ष को इशारा, यूपी विधानसभा सत्र में न करें हंगामा, सरकार को भी दी एक सलाह

प्रियंका ने यह भी कहा था कि कर्नाटक में भ्रष्ट बीजेपी सरकार 40 प्रतिशत कमीशन की वसूली करती थी। मध्य प्रदेश में भाजपा भ्रष्टाचार का अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर आगे निकल गई है। वहीं इस ट्विट के बाद हंगाम मच गया। कांग्रेस नेता जहां बीजेपी की मध्‍य प्रदेश सरकार को घेर रहें हैं। वहीं भाजपा के नेताओं ने इस पर आपत्ति जताते हुए प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के अन्‍य नेताओं पर एमपी के कई शहरों में 41 मुकदमें दर्ज कराएं हैं। प्रियंका पर बड़ी संख्‍या में मुकदमे दर्ज होने के बाद कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता आक्रोशित हैं। वहीं बीजेपी भी 50 प्रतिशत कमीशन लेने वाली बात को फर्जी बताते हुए कांग्रेस पर पलटवार कर रही। इसी सबके बीच आज मायावती भी विवाद में कूद पड़ी हैं।

यह भी पढ़ें- बैठक कर कार्यकर्ताओं से बोलीं मायावती, चुनावी हवा चाहे किसी पार्टी के पक्ष में हो, BSP की रहनी चाहिए स्थिति अच्छी