मायावती का विपक्ष को इशारा, यूपी विधानसभा सत्र में न करें हंगामा, सरकार को भी दी एक सलाह

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सोमवार से शुरू होने वाले यूपी विधानसभा के मानसून सत्र में महंगाई, बेरोजगारी, कानून-व्‍यवस्‍था व अवारा पशुओं से जुड़ी समस्‍याओं को लेकर जबरदस्‍त हंगामे के आसार हैं। सपा, कांग्रेस व रालोद समेत अन्‍य विपक्षी दल जहां योगी सरकार को इन मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक दिन पहले ही विपक्ष से इशारों में कहा है कि वह विधानसभा सत्र में हंगामा न करें साथ ही योगी सरकार को भी एक सलाह दी है। मायावती की यह बात विपक्षी दल मानेंगे इसकी उम्‍मीद कम ही है।

सरकार दे विशेष जिम्मेदारी का परिचय

सोशल मीडिया पर खासी सक्रिय रहने वाली मायावती ने आज इस बारे में ट्विट करते हुए योगी सरकार को भी सलाह दी है। बसपा सुप्रीमो ने कहा है कि यूपी विधानसभा के कल से शुरू हो रहे सत्र में बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, सड़क, बिजली, पानी, शांति-व्यवस्था व सुरक्षा जैसे आमजनहित के जरूरी मुद्दों की बदहाल स्थिति के बारे में सरकार विशेष जिम्मेदारी का परिचय दे, क्योंकि इनको लेकर लोगों का जीवन त्रस्त व अस्त-व्यस्त है।

यह भी पढ़ें- बद्रीनाथ मंदिर को बौद्ध मठ बताने पर स्‍वामी प्रसाद मौर्या पर भड़कीं मायावती, चुनाव के समय धार्मिक विवाद पैदा करना उनकी व सपा की घिनौनी राजनीति

विपक्ष द्वारा सरकार को बाध्य करना ज्यादा जरूरी

वहीं मायावती ने विपक्षी दलों से हंगामा नहीं करने की बात कहते हुए कहा है कि यूपी सरकार द्वारा जनहित, जनकल्याण व विकास के मामलों में सरकार के धारा प्रवाह वादों व दावों के प्रति सदन में उत्तरदायित्व बनाने तथा इन्हें इधर-उधर के बजाय तथ्यात्मक बातें ही सदन में रखने को मजबूर करने के लिए विपक्ष द्वारा नियमों के तहत सरकार को बाध्य करना ज्यादा जरूरी है।

यह भी पढ़ें- विपक्ष के INDIA पर मायावती का हमला, कांग्रेस ने किया जातिवादी-पूंजीवादी पार्टियों से गठबंधन, 2024 में बसपा लड़ेगी अकेले चुनाव