हाल जानने एटीएम पहुंचे राहुल, जनता ने कहा बच्‍चें दूध के लिए परेशान, मोदी को समझ नही आ रहा

rahul gandhi on delhi atm

आरयू वेब टीम।

नोटबंदी के बाद लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही। आज सुबह ही कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी लोगों का हाल जानने दिल्‍ली के एटीएमों पर पहुंच गए। अपने बीच राहुल को पाकर उत्‍साहित लोगों ने उनसे हाथ मिलाया। बातचीत के दौरान जहांगीरपुरी इलाके के एटीएम पर लाइन लगाए लोगों ने कांग्रेस उपाध्‍यक्ष से कहा कि इस योजना से मोदी को हो रहा फायदा, जनता तो पिस रही है।

वहीं कुछ लोगों का कहना था कि रात दो से तीन बजे चादर ओढ़कर लाइन लगानी पड़ रही है, लेकिन अभी तक नम्‍बर नहीं आया। बच्‍चों को दूध के लिए परेशान होना पड़ रहा हैं, मोदी को समझ नहीं आ रहा। राहुल और जनता के बीच हुआ यह संवाद वहां मौजूद मीडियाकर्मियों के कैमरों में कैद हो गया।

राहुल के सामने ही भिड़ गए नोटबंदी समर्थक-विरोधी

जहांगीरपुरी के अलावा नोटबंदी के 13 वें दिन राहुल गांधी इंद्रलोक इलाके के एक एटीएम पर भी गए। राहुल की बातचीत के दौरान ही पैसों के लाइन लगाए नोटबंदी के समर्थक और विरोधी आपस में ही भिड़ गए। राहुल ने किसी तरह से दोनों को शांत कराया।

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी खुद भी संसद मार्ग स्थित भारतीय स्‍टेट बैंक की शाखा पहुंच चुके हैं। वहां उन्‍होंने लाइन में लगकर अपने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बदलवाया था। राहुल के इस कदम को जहां समर्थकों ने सराहा था। वहीं दूसरी ओर बीजेपी के नेताओं ने इस पर चुटकी भी ली थी।