UP में दस IPS अफसरों का तबादला, बरेली, जौनपुर समेत सात जिलों के बदले कप्‍तान

आइपीएस अफसरों का तबादला

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार ने बीती रात लगातार चौथे दिन बड़ा  फेरबदल करते हुए दस आइपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इनमें सात जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल हैं, जिन जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए हैं, उनमें बरेली, जौनपुर, गोंडा, महराजगंज, श्रावस्ती, मऊ व कासगंज शामिल है।

एसपी महाराजगंज रोहित सिंह सजवान को बरेली जिले का नया कप्तान बनाया गया है। बरेली में तैनात रहे शैलेश पांडेय को गोंडा का एसपी बनाया गया है। रोहित को बरेली की कमान सौंपने से पुलिस महकमे का एक खैमा आश्चर्य चकित है। क्योंकि एक ओर बड़े जिलों में एक के बाद एक डीआइजी या वरिष्ठ एसपी भेजे जा रहे हैं।

वहीं बरेली की कमान 2013 बैच के काफी जूनियर अफसर को सौंप दी गई है। रोहित अभी तक महाराजगंज जिले के एसपी थे। रोहित बरेली में अप्रैल 2018 तक एसपी सिटी थे। महराजगंज में एसपी के बाद उन्हें अब बरेली का एसएसपी बना दिया गया है। इतने कम समय में एसएसपी बनने वाले रोहित हाल के दिनों के इकलौते कप्तान हैं।

वहीं 25 दिन पहले मऊ भेजे गए मनोज सोनकर को हटाकर कासगंज भेज दिया गया है। कासगंज के एसपी घुले सुशील कुमार को मऊ भेजा गया है। माना जा रहा है कि मुख्तार के लोगों पर कार्रवाई में ढिलाई बरतने के चलते मनोज सोनकर को शिफ्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें- मेरठ-गाजीपुर समेत आठ जिलों के बदले DM, वेटिंग में डाले गए सात जिलाधिकारी

इसके अलावा एसपी गोंडा राजकरन नय्यर अब पुलिस अधीक्षक जौनपुर हैं। एसपी विजिलेंस रहे प्रदीप गुप्ता पुलिस अधीक्षक महराजगंज बनाए गए हैं। एसपी डीजीपी मुख्यालय लखनऊ रहे अरविंद कुमार मौर्य पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती बने हैं।

साथ ही अनूप कुमार सिंह पीएसी मुरादाबाद, अशोक कुमार तृतीय पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू लखनऊ और कुंवर अनुपम सिंह को पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ बनाया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले योगी सरकार ने शनिवार देर रात बांदा और कौशांबी के डीएम को हटाकर इन पदों पर नए अधिकारियों की तैनाती की थी। आइएएस राजेश पांडे का डीएम मऊ के पद पर तबादला निरस्त करते हुए उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया। अमित कुमार सिंह को जिलाधिकारी कौशांबी बनाया गया है। वे विशेष सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम के पद पर तैनात थे।

यह भी पढ़ें- लखनऊ, रामपुर, गाजीपुर व गाजियाबाद समेत दस जिलों के कप्‍तान का तबादला, UP में कुल 14 IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर

जबकि मनीष वर्मा जिलाधिकारी कौशांबी से विशेष सचिव बेसिक शिक्षा बनाए गए हैं। आनंद कुमार सिंह विशेष सचिव बेसिक शिक्षा से जिलाधिकारी बांदा के पद पर तैनात किए गए हैं। अमित सिंह बंसल जिलाधिकारी बांदा से जिलाधिकारी मऊ बनाए गए हैं। शुक्रवार को मऊ के डीएम बनाए गए राजेश पांडे का तबादला निरस्त कर उन्हें वेटिंग में डाल दिया गया है। नेहा शर्मा विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग से एसीईओ नोएडा के पद पर तैनात की गई हैं।