एलडीए सचिव पवन गंगवार समेत 25 PCS अफसरों को IAS व 12 PPS अधिकारियों को IPS संवर्ग में मिली प्रोन्नति

पवन कुमार गंगवार
पवन कुमार गंगवार।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी में प्रशासनिक अमले को मजबूती देने के लिए केंद्र सरकार ने 1999-2000 बैच के 30 में से 25 पीसीएस अफसरों को आइएएस तथा 1992 बैच के 12 पीपीएस अफसरों को आइपीएस संवर्ग में प्रोन्नति दे दी है।नई दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग में प्रोन्नति समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश से मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी तथा एडीजी कार्मिक शामिल थे।

1999 और 2000 बैच के 30 सीनियर पीसीएस अफसरों में से 25 आइएएस अफसर बनाए गए हैं। इनका आदेश शुक्रवार को जारी होगा। एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार के अलावा पीसीएस अधिकारी धनंजय शुक्ला, अशोक कुमार, महेन्द्र प्रसाद, अरुण कुमार-सेकेंड, गौरव वर्मा, रजनीश चंद्रा, मनोज कुमार राय, निधि श्रीवास्तव, खेमपाल सिंह, संजय चौहान, सुनील कुमार चौधरी, संतोष कुमार शर्मा, श्याम बहादुर सिंह, ब्रिजेश कुमार, हरिकेश चौरसिया, रविन्दर पाल सिंह, महेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, वंदना त्रिपाठी, समीर, अर्चना गहरवार, विशाल सिंह, तथा कपिल सिंह को आइएएस संवर्ग में प्रोन्नति मिली है। हालांकि भीष्म लाल वर्मा, घनश्याम सिंह, हरीश चंद्र सिंह, श्रीप्रकाश गुप्ता तथा प्रभु नाथ को अभी प्रोन्नत नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में आठ IAS की जिम्मेदारी में फेरबदल, सेंथिल आबकारी आयुक्त तो अनामिका बनीं बेसिक शिक्षा सचिव

वहीं यूपी पुलिस महकमे में तैनात 1992 बैच के 12 अफसरों को आइपीएस संवर्ग में प्रोन्नत किया गया है। इनकी पदोन्नति की डीपीसी आज दिल्ली में संपन्न गई। संघ लोक सेवा आयोग की बैठक में शामिल होने प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी के साथ आला अधिकारी दिल्ली में थे।

बैठक के बाद 1992 बैच के पीपीएस अफसर राजेश द्विवेदी, राजेश कुमार श्रीवास्तव, जय प्रकाश सिंह, दिनेश त्रिपाठी, त्रिभुवन सिंह, शशिकांत, रामसेवक गौतम, अजीत कुमार सिन्हा, अवधेश सिंह, पंकज कुमार पांडे, श्रवण कुमार सिंह और सदानंद सिंह यादव को आइपीएस संवर्ग में प्रोन्नत किया गया है।