आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस की गोली से मारे गए किसानों के समर्थन में आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र की मोदी सरकार के साथ ही मध्य प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा है।
मायावती ने किसानों की मौत पर अफसोस जताते हुए कहा कि भाजपा की सरकारें लगातार गरीब, मजदूर और किसान वर्ग के प्रति दमनकारी नीति अपना रही है। मंदसौर में किसान कर्ज से मुक्ति और अनाज का सही दाम की मांग कर रहे है तो भाजपा की सरकार उनपर गोली और लाठियां चलवा रही है। यह सरासर देश की रीढ़ माने जाने वाले बेकसूर और निहत्थे किसानों के साथ अन्याय है।
यह भी पढ़े- BJP सरकार की देन है, गोरक्षा के नाम पर ‘भगवा ब्रिगेड’ का मुसलमान और दलितों की हत्या करना: मायावती
पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि देश की रीढ़ भाजपा सरकारों की उदासीनता के कारण कर्ज से बेहाल है। उसे कर्ज से मुक्ति चाहिए, जिसके संबंध में बीजेपी सरकार चुनावों में बार-बार वादा व घोषणा तो करती है, लेकिन वोट लेने के बाद उसे पूरा नहीं करती है।
यह भी पढ़े- मायावती का हमला, कहा बीजेपी चाहती है NDTV भी उसके आगे टेक दे घुटने
प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए बसपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने केंद्र में अपनी सरकार बनते ही धन्नासेठों के पक्ष में सबसे पहले नया भूमि अधिग्रहण कानून बनाकर किसानों को उनकी जमीन से बेदखल करने का प्रयास किया। अब जबकि विशेषकर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र व हरियाणा आदि राज्यों के किसान अपनी फसल की उचित कीमत की मांग कर रहे है तो उनपर अत्याचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़े- आखिरकार MP सरकार ने माना पुलिस की गोलियों ने ली थी पांच किसानों की जान
जबकि किसानों की कर्ज माफी के संबंध में मोदी सरकार को भी आगे आना चाहिए और अपने सहयोग को प्रभावित राज्यों में केवल अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजने तक ही सीमित नहीं रखना चाहिए।