लगातार दूसरे दिन अखिलेश पर बरसीं मायावती, बोलीं, सपा मुखिया को अपने नेताओं पर भरोसा नहीं

हिंदुत्ववादी की होड़
बसपा सुप्रीमो मायावती। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अगामी उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव आने से पहले राजीनितक पार्टियों में घमासान तेज होता जा रहा। इसी क्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा है कि सपा मुखिया को अपने नेताओं पर भरोसा नहीं है।

मायावती ने आज एक बार फिर ट्विट करते हुए कहा कि सपा की हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई है कि अब आए दिन मीडिया में बने रहने के लिए दूसरी पार्टी से निष्कासित व अपने क्षेत्र में प्रभावहीन हो चुके पूर्व विधायकों व छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं आदि तक को भी सपा मुखिया को उन्हें कई-कई बार खुद पार्टी में शामिल कराना पड़ रहा है।

वहीं अपनी अगले ट्विट में मायावती ने कहा कि ऐसा लगता है कि सपा मुखिया को अब अपने स्थानीय नेताओं पर भरोसा नहीं रहा है, जबकि अन्य पार्टियों के साथ-साथ खासकर सपा के ऐसे लोगों की छानबीन करके उनमें से केवल सही लोगों को बीएसपी के स्थानीय नेता आएदिन बीएसपी में शामिल कराते रहते है, जो यह सर्वविदित है।

यह भी पढ़ें- BSP से निष्‍कासित होने के बाद बोले लालजी वर्मा, बहन जी से मिलकर करुंगा गलतफहमी दूर, खुद को बताया बसपा का वफादार

बताते चलें कि आज से पहले भी मायवाती ने लगातार पांच ट्विट करते हुए सपा व अखिलेश यादव पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। मायावती का यह गुस्‍सा खासकर बसपा विधायकों के अखिलेश यादव से की गयी मुलाकात को लेकर था।

वहीं अब दो दिन में सपा व अखिलेश यादव के खिलाफ किए गए मायावती के सात ट्विट को लेकर इसलिए भी चर्चा हो रही है,  क्‍योंकि जानकार बताते है कि विपक्ष में रहने के बावजूद मायावती ने आज तक सत्‍ताधारी भाजपा सरकार के खिलाफ भी कभी इतने ट्विट एक साथ नहीं किए थे।

यह भी पढ़ें- अखिलेश पर केशव मौर्या का तंज, जो अपने पिता और चाचा का नहीं हुआ, वह नकली बुआ का क्‍या होगा