एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को एंटीलिया-मनसुख हिरेन मर्डर केस में NIA ने किया गिरफ्तार

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट

आरयू वेब टीम। एंटीलिया और मनसुख हिरेन मर्डर केस में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है। रडार पर चल रहे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरुवार को एनआइए ने उनके घर में छापा मारा था। जांच एजेंसी एनआईए दफ्तर में उनसे लगातार पूछताछ कर रही थी। अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उनका कनेक्शन मनसुख हिरेन मर्डर केस में सामने आ रहा है।

प्रदीप शर्मा को एंटीलिया विस्फोटक मामले में गिरफ्तार किया गया है। प्रदीप शर्मा की गिरफ्तारी से पहले घर समेत उनके फाउंडेशन के कई ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी। मनसुख हिरेन हत्या मामले में उन पर सबूत मिटाने का आरोप लगा है। एंटीलिया केस में ये आठवीं गिरफ्तारी हुई है।

पहले मुख्य साजिशकर्ता सचिन वाजे फिर विनायक शिंदे, रियाज काजी, सुनील माने, नरेश गोर, सतोष शेलार, आनंद जाधव और अब प्रदीप शर्मा की गिरफ्तारी की गई है। एनआईए ने चार दिन पहले संतोष शेलार को गिरफ्तार किया था। उसका संबंध भी प्रदीप शर्मा से बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- पुलिस अफसर सचिन वाझे की गिरफ्तारी पर भड़की शिवसेना, NIA की जांच पर उठाए सवाल

एनआइए इसी मामले में प्रदीप शर्मा से पूछताछ कर रही थी। संतोष शेलार ने मनसुख हिरेन हत्या मामले में अपने इंवॉल्वमेंट की बात कबूल कर ली है। संतोष शेलार 21 जून तक एनआइए की कस्टडी में है। इसी मामले में अब प्रदीप शर्मा को भी एनआइए ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

बताते चलें कि इस साल 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास ‘एंटीलिया’ के पास एक एसयूवी गाड़ी लावारिस हालत में मिली थी। ये गाड़ी बिजनेस मैन मनसुख हिरेन की बतायी जा गई थी। मनसुख हिरेन 5 मार्च को मुंब्रा में मृत अवस्‍था में पाए गए थे। इन दोनों मामलों की जांच पहले महाराष्ट्र पुलिस कर रही थी, बाद में इसे एनआइए को दे दिया गया था।

यह भी पढ़ें- जांच के घेरे में NIA के तीन अधिकारी, टेरर फंडिंग मामले में ब्लैकमेलिंग का आरोप