आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है। देशभर में जगह-जगह गो-रक्षा को लेकर हो रहे बवाल पर मायावती ने बीजेपी पर निशाना साधने के साथ ही इसे भाजपा सरकार की ही देन बताया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि ‘गोरक्षा’ के नाम भगवा ब्रिगेड का देश भर में आतंक मचाने के साथ ही निर्दोष दलित व मुसलमानों की हत्या करने के लिए मोदी सरकार के साथ ही प्रदेश सरकार ही पूरी तरह से जिम्मेदार है।
यह भी पढ़े- सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मायावती ने कहा जिद और अहंकार छोड़कर लोकपाल की नियुक्ति करें मोदी
मायावती ने कहा कि बीजेपी के नेता व इनकी सरकार देश के ग़रीबों, मज़दूरों, किसानों व आम जनता का लगातार वैसा ही काफी क्रूर मजाक उड़ाती रहती है। जिस प्रकार से जातिवादी लोग वोटों के स्वार्थ के लिए दलितों के घर जाते तो जरूर हैं परन्तु वहाँ भी वे लोग पाँच सितारा होटल का मंगाया हुआ खाना ही खाते हैं। इस प्रकार यह लोग दलित के साथ ही देश के संविधान का उपहास भी उड़ाते है। हाल ही में हुई घटना का जिक्र करते हुए मायावती ने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता येदियुरप्पा ने भी यही किया था।
बड़ी संख्या में जवान क्यों हो रहे शहीद
देश की सीमा पर आए दिन शहीद हो रहे जवानों की फिक्र जताते हुए मायावती ने मोदी सरकार से पूछा है कि आखिर अब इतनी बड़ी संख्या में हमारे जवानों को जान क्यों गंवानी पड़ रही है। इसके साथ ही देश की सीमाएं भी असुरक्षित क्यों हो गई है।
पानी की तरह पैसा बहाकर इमेज चमका रही मोदी सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार के तीन साल के कामों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस दौरान गरीबो, दलितों, अल्पसंख्यकों को कोई खास फायदा नहीं पहुंचा। जबकि अमीर और अमीर होते गए। इन सबके बाद भी मोदी सरकार पानी की तरह पैसा बहाकर अपनी इमेज बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रही है।
यह भी पढ़े- मायावती ने BJP को माना दुश्मन नंबर 1, बदली रणनीतियां, खोला भाषण पढ़ने का राज
उन्होंने इस दौरान कटाक्ष भी किया कि भाजपा सरकार काम करने की जगह भाषणबाजी में लगी रहती है। यही वजह है कि इनके पास जनता के बेरोजगारी, गरीबी, अशिक्षा, जानलेवा मंहगाई, सांप्रादायिक हिंसा समेत अन्य मेन सवालों का साधारण व विश्वसनीय जवाब नहीं है। सच तो यह है कि अपने तीन साल के अब तक के कार्यकाल में मोदी सरकार बुरी तरह से फेल साबित हो चुकी है।




















