मदरसों के टॉपर्स छात्रों के लिए भाजपा सरकार का ऐलान, दिए जाएंगे पांच-पांच हजार रुपए

योगी आदित्‍यनाथ का पलटवार

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। योगी सरकार ने प्रदेश के मदरसों के छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया है। भाजपा सरकार ने मदरसों के टॉपर्स छात्रों को पांच-पांच हजार रुपए देने का फैसला किया है। इसकी जानकारी उत्तर-प्रदेश भाजपा ने अपने टि्वटर अकाउंट पर दी है।

ट्वीट में लिखा है, ‘मदरसों के प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्‍कृत करेगी भाजपा सरकार। टॉपर छात्रों को पांच-पांच हजार रुपये ईनाम के तौर पर दिए जाएंगे। जिसके लिए लखनऊ में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित करके टॉपर छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।’

यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने पेश किया 13,594 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट, जानें किन योजनाओं को मिलेगी कितनी रफ्तार

गौरतलब है कि नए सरकारी नियम में गैर उर्दू भाषी भी अब मदरसे में टीचर बन सकेंगे। कई मदरसे वालों को लगता है कि यह भाजपा समर्थकों को मदरसों में टीचर बनाने की योजना का हिस्सा है।

बताते चलें कि इससे पहले भी योगी सरकार ने मदरसे में कई अन्‍य नियम लागू किया है, जिसमें मदरसा बोर्ड ने मदरसों के बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए दीनी-तालीम के साथ-साथ विषयवार व कक्षावार एनसीईआरटी की किताबें पाठ्यक्रम में शामिल करने और उर्दू के साथ हिंदी व अंग्रेजी माध्यम में भी पढ़ाई कराने की योजना लागू की है। साथ ही यूपी अशासकीय अरबी-फारसी मदरसा मान्यता प्रशासन एवं सेवा नियमावली के भाग एक प्रस्तर 10(ज) में इन प्रावधानों को जोड़ने की मंजूरी दी है।

यह भी पढ़ें- मदरसों को बंद करने से नहीं हल होगी समस्‍या, इसे बनाना होगा मॉर्डन: योगी