मऊ हादसे पर सीएम ने जताया अफसोस, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

भीषण गर्मी
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सोमवार की सुबह मऊ जिले में हुए सिलेंडर ब्‍लॉस्‍ट को लेकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अफसोस जाहिर किया है। साथ ही उन्‍होंने अधिकारियों को हादसे से संबंधित जरूरी निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था करने और इस हादसे के पीड़ितों को हर संभव मदद एवं राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें- मऊ में बड़ा हादसा, सिलेंडर ब्‍लॉस्‍ट से ढहा मकान, 12 की मौत, दर्जनों घायल

वहीं हादसे पर मीडिया से बात करते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि दुर्घटना दुखद और गंभीर है। मौके पर एसपी और डीएम पहुंचे हैं। हमारी प्राथमिकता मलबे में दबे जीवित लोगों को बचाने की है। हमने एनडीआरएफ की टीम से भी संपर्क किया है। जल्द ही स्थिति को काबू में कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- मॉल परिसर के रेस्‍टूरेंट में लगी आग, सिलेंडर में हुआ धमाका, देखें वीडियो

बता दें कि मऊ आज सुबह सिलेंडर ब्‍लास्‍ट में 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों लोग घायल है। वही सिलेंडर ब्लास्ट की जांच एटीएस भी करेगी। आजमगढ़ से एटीएस की एक टीम मऊ रवाना हो गई है। एटीएस ब्लास्ट के हर पहलू की जांच करेगी।