मॉल परिसर के रेस्‍टूरेंट में लगी आग, सिलेंडर में हुआ धमाका, देखें वीडियो

मॉल परिसर

आरयू संवाददाता, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के रिंग रोड विकास नगर स्थित रेडीमेड कपड़ों के वी2 मॉल परिसर स्थित एक रेस्‍टूरेंट में सोमवार सुबह आग लग गई। आग देख आसपास के लोगों मे हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के जवानों ने काफी देर बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान अंदर रखा सिलेंडर भी ब्‍लॉस्‍ट कर गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आज सुबह मॉल परिसर मे दुकान से धुआं निकालने लगा देखते ही देखते आग बढ़ने लगी। जिसके बाद मॉल के पास के ही विजय पैराडाइज होटल के कर्मचारियों ने अपने संसाधनों से आग बुझाना शुरू किया और पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

इस दौरान दो सिलेंडर आग की चपेट में आने से धमाके के साथ फट गए। सूचना पर गाजीपुर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जिसके बाद अंदर रखे दो सही सलामत सिलेंडरों को बाहर निकाला गया।

इंस्पेक्टर विकासनगर धीरज कुमार शुक्ला ने बताया कि रिंग रोड पर वी2 के नाम से कपड़ों का तीन मंजिला शोरूम है। मालिक ने मॉल परिसर में कहकशा नाम की एक महिला को 35 हजार रुपये प्रतिमाह पर दुकान किराए पर दी थी। किराए पर लिए हुए दुकान को एक महीना हुआ था।

यह भी पढ़ें- एलडीए की शह पर गोमतीनगर के घर में चल रहे अवैध रेस्‍टूरेंट में लगी आग, अफरा-तफरी

सुबह करीब साढ़े सात बजे दुकान से रेस्‍टूरेंट से धुआं निकलने लगी। देखते ही देखते आग की लपटें रेस्‍टूरेंट से निकलने लगी। जिसके बाद वहीं मॉल के पास ही विजय पैराडाइज होटल के कर्मचारी होटल में लगे आग से बचाव के संसाधनों से आग बुझाने लगे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुकान में तीन बड़े व एक छोटा सिलेंडर था। जिसमे से दो सिलेंडर धमाके के साथ फट गए। फायर की टीम ने पहुंच कर आग बुझाया। सूचना पर कहकशा भी मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर ने बताया कि आग सिलेंडर की वजह से लगी या शार्ट सर्किट इस बारे में जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- सूरत: कोचिंग में आग लगने से टीचर समेत 19 छात्रों की मौत, छात्र-छात्राओं के चौथी मंजिल से कूदने का दर्दनाक वीडियो वायरल, देखें