दिल्ली के नरेला में दो जूता फैक्‍ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 36 गाड़ियों ने पाया काबू

जूता फैक्ट्री
फैक्ट्री में लगी आग बुझाते दमकल कर्मी।

आरयू वेब टीम। दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार की सुबह दो फैक्‍ट्री में भीषण आग लग गई। सूचना पाकर आग बुझाने के लिए दमकल की 36 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। जूता फैक्‍ट्री के आसपास दो और फैक्टरियों में भी आग लग गयी, काफी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से दोनों फैक्ट्रियों में करोड़ों रुपए की क्षति होने का आंकलन किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार तड़के जूते की फैक्‍ट्री में सिलिंडर ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते यह आग दूसरी फैक्टरी तक जा पहुंची और विकराल हो गई। वहीं सूचना पाकर फयर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। जहां आग बुझाते समय तीन फायरमैन घायल हो गए थे, जो प्राथमिक उपचार के बाद काम पर लौट आए। हांलाकि इस हादसे में किसी के हताहत होने व अंदर फंसे होने की कोई सूचना नहीं है। जूता फैक्‍ट्री की आग पर भी काबू पा लिया गया है।

यह भी पढ़ें- राजधानी दिल्‍ली की फैक्‍ट्री में लगी भीषण आग, 43 लोगों की दर्दनाक मौत, दर्जनों भर्ती

मालूम हो कि पिछले कुछ महीनों से दिल्ली में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। दिल्ली के किराड़ी इलाके में रविवार देर रात कपड़ों के एक गोदाम में आग लग गई। हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई और कई लोग बुरी तरह झुलस गए।

वहीं दिल्‍ली के झांसी रोड स्थित अनाज मंडी इलाके की एक फैक्‍ट्री में भीषण अग्निकांड में 43 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि दर्जनों लोग इस अग्निकांड में आग व धुंए का शिकार होकर अस्‍पतालों में भर्ती कराए गए थे।

यह भी पढ़ें- दिल्ली: अब कपड़े के गोदाम में आग लगने से एक ही परिवार के तीन मासूमों समेत नौ की दर्दनाक मौत