जानें प्रियंका ने क्‍यों कहा, यूपी के सीएम और मंत्रियों को आनी चाहिए शर्म

हिंसक व दरिंदगी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रही हिंसक व दरिंदगी की घटनाओं को लेकर एक बार फिर कांग्रेस म‍हा‍सचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोला है। मंगलवार को प्रियंका ने वाराणसी गैंगरेप की शिकार किशोरी द्वारा अपने मां-बाप के साथ एसएसपी कार्यालय के बाहर जहर खाने की घटना का जिक्र करते हुए न सिर्फ सवाल उठाएं हैं, बल्कि तीखा तंज कसते हुए कहा है कि यूपी के सीएम और मंत्रियों को शर्म आनी चाहिए।

आज सोशल मीडिया के जरिए वाराणसी में सोमवार को किशोरी द्वारा मां-बाप के समेत एसएसपी कार्यालय के बाहर जहर खाने के साथ ही कानुपर व कासगंज में मासूम बच्चियों के साथ हुई रेप की घटना से संबंधित समाचार पोस्‍ट करते हुए प्रियंका उत्‍तर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाएं हैं।

पूरा मामला जानने के लिए यहां क्लिक करें- पुलिस की कार्रवाई से क्षुब्द्ध नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने मां-बाप के साथ वाराणसी SSP ऑफिस के बाहर खाया जहर

उन्‍होंने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाऊंट से समाचार ट्विट करते हुए आज लिखा कि यूपी के हालात देखिए। सैकड़ों भयावह घटनाएं होने के बाद भी महिला सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार की तरफ से कोई हलचल नहीं दिखती है।

साथ ही उन्‍होंने सवाल उठाते हुए आगे कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को शर्म आनी चाहिए। वो किस चीज का इंतजार कर रहे हैं? आप अपनी महिला नागरिकों को इंसाफ का भरोसा ही नहीं दे पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई उन्‍नाव में जिंदा जलायी गयी गैंगरेप पीड़िता, भाई से कहा था जीना चाहती हूं

प्रियंका गांधी द्वारा योगी सरकार को निशाने पर लेकर किया गया यह ट्विट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वॉयरल हो रहा है।