बोले अखिलेश, मोदी जी जनता को बताइये तीन साल में क्‍या किया

यूपीकोका का विरोध
अखिलेश यादव। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। चौथे चरण के मतदान के दिन आज अखिलेश यादव ने प्रदेश के तीन जिलों में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर विरोधियों पर हमला किया। बलरामपुर, गोंडा और फैजाबाद में अखिलेश ने अपने विकास कार्य बताने के साथ ही जनता से चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की भी बात कही।

मोदी की विदेश यात्राओं पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री विदेश बहुत जाते है। उन्हें बताना चाहिए कि जनता के लिए क्या लाएं। हमने तो प्रदेश की जनता के लिए अमेरिका जैसी पुलिस व्यवस्था डायल 100 शुरू की है।

अब पीडि़तों के सौ नम्बर डायल करते ही 15 से 20 मिनट में पुलिस उनके पास पहुंच जा रही है, लेकिन मोदी जी विकास की जगह कब्रिस्‍तान, शमसान, हिंदू और मुस्लिम कर रहे है। इतना ही नहीं वह गुजराती गधों को लेकर भी इमोशनल भाषण दे रहे। वह सिर्फ मन की बात करते है।

श्री यादव ने कहा अब प्रधानमंत्री जी काम की भी बात करिए। जनता को बताइये कि तीन साल की सरकार में क्या सुविधायें दी। गंगा मईया की कसम खाकर यह भी बताइयें की आपके संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 24 घंटे बिजली कौन दे रहा है।

समाज को बांटने वाली है भाजपा नेताओं की भाषा

भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए मुख्‍यमंत्री बोले कि जिन लोगों ने हमारे लैपटाप को झुनझुना बताया था, अब वादे के साथ खुद ही देने की बात कह रहे है। लोकसभा चुनावी वाद पूरा नहीं करने वाले फिर झूठे वादे करते घूम रहे हैं। इन लोगों की भाषा भी समाज को बांटने वाली है।

अखिलेश ने कहा कि तीन सौ से ज्‍यादा हम सीटें लाने जा रहे है। आज के मतदान में भी सपा-कांग्रेस को बुंदेलखंड समेत हर जगह जबरदस्‍त वोट मिले है।

किसे पता बुआ कब मनाने लगे रक्षाबंधन

मायावती पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि बसपा की नेता ने हमेशा बीजेपी की मदद करने का काम किया। हमारी बुआ जी कब रक्षाबंधन मनाने लगे किसी को पता नहीं। तीन बार भाजपा के सहयोग से सरकार बना चुकी है। उन्होंने कहा कि पत्‍थर वाली सरकार इस बार लड़ाई में नहीं है।