त्रिपुरा में भाजपा की जीत के बाद गिराई गयी लेनिन की मूर्ति, कई जिलों में हिंसा

गिराई गई लेनिन की मूर्ति

आरयू वेब टीम। 

त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी की जीत बाद से ही वहां के कई जिलों से हिंसा की खबरें आ रही हैं। वामपंथी स्मारकों को ध्वस्त किया जा रहा है। भाजपा समर्थकों ने चौराहे पर लगी बेलोनिया में बुलडोजर की मदद से रूसी क्रांति के नायक व्लादिमिर लेनिन की मूर्ति को गिरा दिया है। मूर्ति गिराने के दौरान लोग भारत माता की जय के नारे भी लगा रहे थे।त्रिपुरा में भड़की हिंसा के बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज राज्य के राज्यपाल और डीजीपी से बात की और नई सरकार के कामकाज संभालने तक राज्य में शांति सुनिश्चित करने को कहा।

इस संबंध में त्रिपुरा के एसपी कमल चक्रवर्ती ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि सोमवार को दोपहर करीब 3:30 बजे बीजेपी समर्थकों ने इसे अंजाम दिया। एसपी ने बताया कि व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति गिराने के मामले में बुलडोजर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और बुलडोजर को भी सीज कर दिया गया है।

एसपी के मुताबिक बीजेपी समर्थकों ने बुलडोजर के ड्राइवर को शराब पिलाकर इस घटना को अंजाम दिलवाया था। बीजेपी की जीत के बाद से राज्य के कई इलाकों से तोड़फोड़ और हिंसा की भी सूचनाएं हैं साथ ही कई थाना क्षेत्रों में धारा 144 भी लगाई गई है।

यह भी पढ़ें- त्रिपुरा के CM का चेहरा हो सकते हैं विप्‍लव देव

वहीं इस मामले में सीपीआइएम ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी और आइपीएफटी के कार्यकर्ता हिंसा कर रहे हैं। लेनिन की मूर्ति तोड़े जाने के बाद से वामपंथी दल और उनके कार्यकर्ता नाराज हैं।

घटना की सीपीआइ(एम) ने आलोचना करने के साथ ही पार्टी ने वामपंथी कैडरों और कार्यालयों पर हुए हमलों की सूची जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर उनके कार्यकर्ताओं को डराने और उनके मन में भय पैदा करने का भी आरोप लगाया है। पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि ये हिंसक घटनाएं प्रधानमंत्री द्वारा बीजेपी को लोकतांत्रिक बताने के दावों का मजाक है।

यह भी पढ़ें- पूर्वोत्‍तर में भगवा होली के बाद, भाजपाईयों ने लखनऊ में मनाई दीवाली