शिक्षामित्रों के 25 अंक भरांक समेत अन्‍य मांगों को लेकर BTC अभ्यर्थियों ने BJP मुख्‍यालय व SCERT पर किया प्रदर्शन, उठाएं सवाल, देखें वीडियो

बीटीसी अभ्यार्थी
प्रदर्शन करते अभ्यर्थी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। लंबे समय से भर्ती की आस देख रहे बीटीसी अभ्‍यर्थियों ने आज बीटीसी संयुक्‍त मोर्चा संघ के बैनर तले राजधानी में प्रदर्शन कर सवाल उठाएं। बीटीसी के सैकड़ों महिला व पुरुष अभ्‍यर्थियों ने शिक्षामित्रों को मिलने वाले 25 अंक भरांक का विरोध करने के साथ ही भर्ती परीक्षा ओएमआर शीट (बहुविकल्‍पीय) के जरिए कराने के अलावा अन्‍य मांगों को लेकर हजरतगंज से पैदल मार्च निकालने के साथ ही बीजेपी मुख्‍यालय का घेराव भी किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राज्‍य शौक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के कार्यालय जाकर भी प्रदर्शन किया।

प्रदेश के विभिन्‍न जिलों से आए प्रदर्शनकारियों ने हजरतगंज में इकट्ठा होकर सबसे पहले भाजपा मुख्‍यालय तक मार्च निकालकर कर मुख्‍यालय का घेराव करने के साथ ही नारेबाजी की। हालांकि भाजपाईयों के गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव जीतने की खुमारी में डूबे होने के चलते भाजपा का कोई बड़ा नेता उनसे मिलने नहीं पहुंचा।

यह भी पढ़ें- शिक्षामित्रों के 25 अंक भरांक के खिलाफ BTC और TET वालों ने किया BJP कार्यालय पर प्रदर्शन

बीटीसी अभ्यार्थी

भाजपा मुख्‍यालय से हाथों में तख्तियां लिए हुए बीटीसी अभ्‍यर्थी पैदल मार्च निकालकर राज्‍य शौक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) जहां निदेशक सर्वेंद विक्रम सिंह से उनकी वार्ता हो सकी।

संयुक्‍त मोर्चा प्रदेश आईटी सेल प्रभारी प्रमुख राजवसु यादव ने बताया कि निदेशक सर्वेंद विक्रम सिंह ने अपने स्‍तर से मांग मानने की जगह कहा कि आप लोगों की मांग न्‍यायालय के जरिए ही पूरी हो सकती है।

यह भी पढ़ें- अब नियुक्ति के लिए B.ED TET अभ्‍यार्थियों ने छेड़ा अनवरत आंदोलन

अगामी भर्ती शिक्षक प्रक्रिया में बदलाव की बीटीसी अभ्‍यर्थियों की मांगें और उनके तर्क-

  • भर्ती परीक्षा लिखित के बजाए ओएमआर (बहुविकल्पिय) के जरिए हो। जिससे कि परीक्षा की सुचिता एंव पादर्शिता बनी रहे। इसमें अभ्‍यर्थी को कार्बन कॉपी मिलेगी जिससे परीक्षा पर प्रश्‍न चिंह नहीं लगेंगे।
  • लिखित परीक्षा में 35 प्रतिशत न्‍यूनतम अहर्क अंक अ‍निवार्य हो। ताकि गुणवत्‍ता परक शिक्षक उपलब्‍ध हो और दयनीय स्थिति वाले प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति में सुधार हो जाए।
  • शिक्षामित्रों को दिया जाने भारांक अंक लिखित परीक्षा के प्राप्‍तांक में जोंड़कर फाइनल मेरिट बनाई जाए। साथ ही भारांक न्‍यायोचित होना चाहिए। यदि भारांक अंतिम मेरिट बनने के बाद जुड़ा तो यह बीटीसी अभ्‍यर्थियों को प्रतियोगिता से सीधे बाहर करेगा और न्‍यायालय में वाद बनेगा।

यह भी पढ़ें- जानें बीजेपी सांसद के साथ शिक्षामित्रों के मिलने पर क्‍या बोले योगी

प्रदर्शन करने वालों में सर्वेश प्रताप सिंह, अभिषेक त्रिपाठी, आशुतोष चतुर्वेदी, अमित कुमार सिंह, उपकार शुक्‍ला, राजवसु यादव, विदुषी सिंह, राहुल सिंह, रुपेश गुप्‍ता, अभिषेक सिंह, अंकुर मौर्या, नरेंद्र कुमार, बंशम राठौर, अपूर्वा पांडेय, आनंद यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर जहर घोलने वाले को STF ने दबोचा, अगर आपकी आदत भी है ऐसी तो हो जाएं सावधान

यह भी पढ़ें- 25 अंक को लेकर BTC वालों के प्रदर्शन पर बोले योगी के मंत्री, पास होने वालों को मिलेगी नौकरी