BTC अभ्‍यर्थियों ने सीएम और शिक्षा मंत्री आवास के पास किया प्रदर्शन

बीटीसी का प्रदर्शन
अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते बीटीसी के अभ्यर्थी। (फोटो-आरयू)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। शिक्षामित्रों के साथ ही बीएडी टीईटी 2011 के अभ्‍यर्थी मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर ही रहें हैं, ऐसे में सोमवार को हाथों में तिरंगा लिए सैकड़ों बीटीसी अभ्यर्थियों ने भी अपनी मांगों को लेकर राजधानी लखनऊ में कई जगाहों पर प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें- नियुक्ति की मांग कर रहे BTC अभ्‍यर्थियों ने बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं के नारे पर उठाया ये सवाल, देखें वीडियो

सहायक अध्यापकों के 68500 पदों के लिये हुई भर्ती परीक्षा के कट ऑफ के विरोध में सड़कों पर उतरे बीटीसी अभ्यर्थियों ने एससीईआरटी कार्यालय पर प्रदर्शन करने के साथ ही शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल के घर के पास प्रदर्शन और नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें- B.ed TET के अभ्‍यर्थियों से बोले डिप्‍टी CM उनके अलावा कोई नहीं निकाल सकता हल, जानें मुलाकात की खास बातें

अनुपमा जायसवाल के घर के बाहर प्रदर्शन करने से पहले सैकड़ों अभ्‍यर्थी एससीईआरटी से पैदल मार्च निकालकर सीएम आवास का घेराव करने पहुंचें। हालांकि पहले से मुस्‍तैद पुलिस ने उन्‍हें कालिदास मार्ग के गेट के पास ही रोक लिया। जिसके बाद अभ्‍यर्थियों ने वहां भी प्रदर्शन और नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें- आगरा एक्‍सप्रेस-वे पर रोडवेज की बस ने 11 को रौंदा, BTC के छह छात्रों समेत सात की मौत, CM ने किया मुआवजे का ऐलान

बताते चलें कि बीटीसी अभ्यर्थियों के मुताबिक योगी सरकार द्वारा सहायक अध्यापकों के 68500 पदों के लिये भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था।  सरकार ने परीक्षा का कटऑफ 30-33 फीसदी रखा था, लेकिन कुछ अभ्यर्थियों द्वारा कोर्ट चले जाने के कारण कोर्ट के आदेश पर इसका कटऑफ 40-45 फीसदी कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के विरोध और साथी शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि केे लिए सुहागिन महिलाओं ने भी कराया मुंडन, देखें वीडियो

इसी वजह से हजारों बीटीसी अभ्यर्थियों के सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है। जिसके चलते ही बीटीसी अभ्यर्थी लंबे समय से मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात कर शासनादेश के तहत ही कटऑफ 40-45 की जगह 30-33 प्रतिशत करने की मांग उठा रहें हैं।

यह भी पढ़ें- घोषित हुआ 68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम, इतने पद रह जाएंगे खाली, यहां देखें रिजल्‍ट