इकाना स्टेडियम से बाहर सीएम योगी की फ्लीट के सामने आए अभ्यर्थी, शिक्षक भर्ती में अतिरिक्त पद निकालने का किया विरोध

मुख्यमंत्री की फ्लीट
सीएम की फ्लीट के सामने प्रदर्शन करते अभ्यर्थी।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। करीब छह महीने से शिक्षक भर्ती 68500 मामले में रिक्त सीटों पर नियुक्ति देने की मांग को लेकर लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट के सामने प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम से टैबलेट और स्मार्टफोन बांटकर वापस आ रहे थे। उसी दौरान करीब एक दर्जन से ज्यादा प्रदर्शनकारी वहां पहुंचकर हंगामा करने लगे।

वहीं अभ्यर्थियों के अचानक फ्लीट के सामने आने से सीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिस व अन्य अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाकर रास्ता खाली कराया। दरअसल शिक्षा मंत्री के शुक्रवार को भर्ती प्रकिया की घोषणा के बाद से ही अभ्यर्थियों में काफी रोष है।

अभ्यर्थियों का आरोप था कि शुक्रवार को आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए जो 6000 पद दिए गए हैं उसके अलावा 17000 अतिरिक्त पदों पर सरकार नई भर्ती कर रही है, वह नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थियों का तर्क था कि वो लोग पहले ही सभी पात्रता परीक्षा पास कर गाइडलाइन पूरी कर चुके हैं। ऐसे में 17000 अतिरिक्त भर्ती निकालने का कोई मतलब नहीं है।

यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती के छूटे पदों पर होगी नियुक्ति, छह जनवरी को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, शिक्षामंत्री ने बताई पूरी प्रक्रिया, 17 हजार नए पदों पर भी होगी भर्ती

उत्तर प्रदेश में 137000 शिक्षकों की भर्ती होनी थी। उसमें पहली बार में 69000 वहीं दूसरी बार में 68500 पदों को भर्ती निकाली गई थी, हालांकि 68500 वाले में करीब 24000 रिक्त पद बच गए थे। अब इन्हीं रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पिछले छह महीने से शिक्षा विभाग के निदेशालय पर प्रदर्शन कर रहे थे। इसमें से कुछ अभ्यर्थी कई महीने से वहां स्थित पानी की टंकी पर ही बैठे हुए भी हैं। अब उनकी मांगों पर सरकार की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं होने से वह नाराज थे।

यह भी पढ़ें- आरक्षण घोटाले के मामले में 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया विधानसभा का घेराव