घोषित हुआ 68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम, इतने पद रह जाएंगे खाली, यहां देखें रिजल्‍ट

50 हजार शिक्षक
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू संवाददाता, 

इलाहाबाद। प्राथमिक विद्यालयों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। सोमवार को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से जारी की गयी विज्ञप्ति के अनुसार  परीक्षा में 41556 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

जबकि प‍रीक्षा के लिए पंजीकृत होने वालों की संख्‍या 125746 थी, वहीं परीक्षा में बैठने वालों की बात करें तो उनकी संख्‍या 107873 थी। कुल मिलाकर कहा जाए तो परिणाम आने के बाद एक बात साफ हो चुकी है कि इस भर्ती के 26944 पद खाली रह जाएंगे। क्‍योंकि योगी सरकार ने 68500 शिक्षकों की भर्ती से लिखित परीक्षा की व्यवस्था लागू की थी।

यह भी पढ़ें- जानें 68500 शिक्षकों की भर्ती व शिक्षामित्रों पर अनुपमा जायसवाल ने विधानसभा में दिया क्‍या जवाब

वहीं सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने मीडिया को बताया कि 27 मई को सुबह 10 से एक बजे तक आयोजित लिखित परीक्षा के लिए 125746 आवेदकों को प्रवेश पत्र जारी हुए थे। इनमें से 107873 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।

यह भी पढ़ें- विधानसभा घेरने जा रहे BTC अभ्‍यर्थियों को पीटने के बाद घसीटकर ले गयी पुलिस, देखें तस्‍वीरें

अब सभी अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम वेबसाइट https://upbasiceduboard.gov.in पर अपना अनुक्रमांक भरने के बाद देख सकते हैं। साथ ही उसका प्रिंट आऊट भी निकाल सकते हैं। परीक्षाफल इस वेबसाइट पर 30 अगस्त की शाम छह बजे तक उपलब्ध रहेगा।

यह भी पढ़ें- जल्‍द मिलेगी बीटीसी अभ्यर्थियों को नियुक्ति, योगी ने कहा स्‍कूलों में हैं शिक्षकों की जगह

दूसरी ओर बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती में जिला वरीयता इस बार नहीं होगी। अध्यापक सेवा नियमावली 1981 में किए गए 22वें संशोधन के बाद ये व्‍यवस्‍था समाप्‍त हो गयी है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का हमला, भाजपा ने शिक्षकों और शिक्षामित्रों को लड़ाया

समझा जाए तो अब जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) इलाहाबाद से बीटीसी या डीएलएड की ट्रेनिंग लेने वाला प्रशिक्षु अपने पसंदीदा जिले में तैनाती पा सकता है।

यह भी पढ़ें- बीएड TET अभ्‍यथियों की भीड़ के साथ बढ़ा गुस्‍सा, कराया सामूहिक मुंडन, आत्‍मदाह की चेतावनी, देखें वीडियो