योगी सरकार में पंगु हुई शिक्षा व्‍यवस्‍था, प्राथमिक-माध्यमिक विद्यालयों में टीचर नहीं, भर्ती में भी हो रही गड़बड़ी: कांग्रेस

शिक्षा व्‍यवस्‍था

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। शिक्षा विभाग में सामने आ रही गड़बड़ी व शिक्षक वर्ग के अलग-अलग लोगों के लगातार यूपी में प्रदर्शन करने को लेकर गुरुवार को कांग्रेस ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस ने आज कहा कि यूपी की शिक्षा व्यवस्था डेढ़ साल की योगी सरकार में पूरी तरह से पंगु हो गयी है। प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में न तो टीचर हैं और न ही वहां पढ़ रहे बच्चों के लिए अभी तक स्कूल बैग, कापी एवं किताबों की व्यवस्था कर पाने में यह सरकार सफल हुई है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने विधानसभा में उठाया युवाओं, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, शिक्षकों और BTC अभ्‍यर्थियों का मुद्दा

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्‍ता डॉ. हिलाल अहमद ने आज अपने एक बयान में योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि एक तरफ जहां शिक्षामित्र समेत अन्‍य सड़कों पर उतर चुके हैं और कक्षाएं खाली हैं। वहीं दूसरी ओर आधा शिक्षण सत्र बीत जाने के बाद भी एनसीआरटी की पुस्तकें उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे हालात के बीच मुख्यमंत्री का ये दावा करना हास्‍यास्‍पद लगता है कि यूपी बोर्ड में सीबीएसई का पाठ्यक्रम और एनसीईआरटी की पुस्तकों को लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के विरोध और साथी शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि केे लिए सुहागिन महिलाओं ने भी कराया मुंडन, देखें वीडियो

हमला जारी रखते कांग्रेस प्रवक्‍ता ने कहा कि योगी सरकार पूरी तरह से अक्षम है। सत्‍ता में आने के बाद से अब तक शिक्षकों की एक भी भर्ती परीक्षा बिना भ्रष्टाचार और गड़बड़ी के नहीं करा सकी है। पिछले दिनों 68500 शिक्षकों की भर्ती परीक्षा में जो गड़बड़ियां हुई हैं, वह अपने आप में इस सरकार की भ्रष्टाचार लिप्तता, अक्षमता तथा नीतिहीनता को प्रदर्शित करती है।

यह भी पढ़ें- निुयक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक भर्ती के पांच अभ्‍यर्थियों को भेजा गया जेल

इसके अलावा उन्‍होंने कहा कि अभी तक योगी सरकार कोई भी शिक्षा नीति देने में भी सफल नहीं रही है। जिसके कारण प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था दिशाहीन है। प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती नहीं हो सकी है, करीब 65 हजार पद खाली हैं, जो राज्य सरकार की शिक्षा के प्रति उदासीनता को दर्शाती है।

यह भी पढ़ें- दूसरे दिन SCERT और सड़क से खदेड़े गए अभ्‍यर्थी, कई बेहोश, तस्वीरों में देखें दर्द

प्रदेश प्रवक्‍ता ने अंत में कहा कि योगी सरकार की गलत शिक्षा नीति के चलते प्रदेश के विद्यार्थियों का प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक भविष्य पूर्णतया अंधकारमय दिख रहा है। कांग्रेस सरकार से मांग करती है कि, वो तुरंत शिक्षकों की भर्ती सुनिश्चित करें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखे कि भर्तियों में भ्रष्टाचार जो सरकार का पर्याय बन चुका है वह न हो। साथ ही विद्यार्थियों की तुरंत शिक्षक, शिक्षा का वातावरण एवं बुनियादी शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरी किया जाए।

यह भी पढ़ें- वादा याद दिलाने और नाराजगी जताने पर भाजपा अध्‍यक्ष ने B.ed TET के अभ्‍यर्थियों से कह दी ये बड़ी बात