प्रदर्शन कर रहें B.ed TET के अभ्‍यर्थियों पर लाठीचार्ज, गर्भवती समेत दर्जनों घायल, दो गिरफ्तार

बीएड टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज
लाठीचार्ज में चोटिल अभ्य‍र्थी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। नियुक्ति की मांग को लेकर उत्‍तर प्रदेश के विभिन्‍न जिलों से राजधानी लखनऊ में जुटे बीएड टीईटी 2011 के हजारों अभ्‍यर्थियों ने शिक्षक दिवस के मौके पर आज प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें- B.ed TET अभ्‍यर्थियों पर दर्ज मुकदमा को लेकर योगी सरकार पर बरसी कांग्रेस, किया ये बड़ा ऐलान

भाजपा और योगी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर भारी बरसात के बीच ईको गार्डेन से शुरू हुए प्रदर्शन के बाद अभ्‍यर्थी नाराजगी जताते हुए विधानसभा का घेराव करने के लिए सड़कों पर निकल पड़े।

यह भी पढ़ें- शिक्षक दिवस पर शिक्षकों ने सिर मुंडवाकर किया प्रदर्शन, मांगी भीख, पुलिस ने खदेड़ा

इस दौरान पुलिस ने उन्‍हें रोकने की कोशिश की, हालांकि अभ्‍यर्थी ये कहते हुए विधानसभा जाने के लिए अड़ गए कि हमेशा ही उन्‍हें आश्‍वासन देकर टाला जाता रहा है। अधिकारियों ने 45 दिन का समय उन लोगों की समस्‍या को हल करने के लिए मांगा था, लेकिन आज 160 दिन बीत जाने के बाद वो कोई जवाब देना नहीं चाह रहें हैं। आखिर वो कब तक इंतजार करें।

यह भी पढ़ें- दूसरे दिन SCERT और सड़क से खदेड़े गए अभ्‍यर्थी, कई बेहोश, तस्वीरों में देखें दर्द

वहीं अभ्‍यर्थियों को आगे बढ़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान पुलिस ने अभ्‍यर्थियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। जिसमें गर्भवती अभ्‍यर्थी मुक्‍ता वर्मा के अलावा मान बहादुर सिंह चंदेल, सुनील यादव, अशोक वर्मा, आशीष गुप्‍ता, रुखसाना खान, सपना त्रिपाठी, अमित कुमार, रविंद्र दादरी, प्रवीण श्रीवास्तव, नीलेश शुक्ला, अरुण शुक्ला,  अनन्या त्रिपाठी, विभा पाल, रोजी कामली, रेणु प्रजापति, मनोज मौर्या समेत दर्जनों लोगों को चोंटें आयीं हैं। घायल गर्भवती को झलकारी बाई अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- विधानसभा घेरने जा रहे BTC अभ्‍यर्थियों को पीटने के बाद घसीटकर ले गयी पुलिस, देखें तस्‍वीरें

नौकरी नहीं मिलने से पहले से ही योगी सरकार से नाराज अभ्‍यर्थी शिक्षक दिवस पर नियुक्ति की उम्‍मीद की जगह लाठी मिलने पर आक्रोशित हो गए हैं। इस दौरान पुलिस ने अभ्‍यर्थियों के नेता मान बहादुर सिंह चंदेल व एक अन्‍य अभ्‍यर्थी देवेंद्र प्रताप राणा को गिरफ्तार कर लिया है। रात तक अभ्‍यर्थी उन्‍हें छुड़ाने में लगे थे। अभ्‍यर्थियों ने ऐलान किया है कि उनके साथियों को अगर पुलिस ने नहीं छोड़ा तो गुरुवार को वो लोग सामूहिक गिरफ्तारी देंगे।

यह भी पढ़ें- नहीं बनी बात, शिक्षक दिवस पर राजधानी में उमड़ेगा B.ed TET 2011 के अभ्‍यर्थियों का सैलाब, जानें रणनीति

बीएड टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज
लाठीचार्ज से पहले ईको गार्डेन में प्रदर्शन करते अभ्यर्थी।

सीओ आलमबाग का कहना है कि पुलिस ने अभ्‍यर्थियों को काफी समझाने की कोशिश की थी, लेकिन फिर भी वो विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे। उसी समय सीएम की फ्लीट भी वहीं से गुजरने वाली थी, इसलिए अभ्‍यर्थियों को बलपूर्वक रोका गया। फिलहाल अभ्‍यर्थियों के नेता मान बहादुर सिंह चंदेल व एक अन्‍य अभ्‍यर्थी को थाने में बिठाया गया है।

यह भी पढ़ें- नौकरी के लिए सड़कों पर उतरे B.ed TET अभ्‍यर्थियों पर लाठीचार्ज, जवाबी पत्थरबाजी में पुलिसकर्मी भी चोटिल

बताते चलें कि बीएड टीईटी 2011 के अभ्‍यर्थियों ने बीते 31 अगस्‍त को ही ऐलान कर दिया था कि अगर उनकों नियुक्ति नहीं मिली तो वो राजधानी में शिक्षक दिवस के मौके पर अपना प्रदर्शन शुरू करेंगे। साथ ही ये प्रदर्शन नियुक्ति मिलने को लेकर ठोस हल नहीं निकलने तक जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें- बीएड टीईटी अभ्‍यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस ने साधा योगी सरकार पर निशाना, उठाएं शिक्षा प्रणाली पर सवाल

यह भी पढ़ें- B.ed TET के अभ्‍यर्थियों से बोले डिप्‍टी CM उनके अलावा कोई नहीं निकाल सकता हल, जानें मुलाकात की खास बातें