आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। लंबे समय से नियुक्ति का इंतजार कर रहे बीटीसी अभ्यर्थियों ने आज हजरतगंज में प्रदर्शन करने के साथ विधानसभा घेरने का प्रयास किया। विधानसभा घेराव की बात पर पुलिस प्रदर्शनकारियों को पीटने के साथ ही घसीटकर हजतगंज कोतवाली ले गयी। इस दौरान कई अभ्यर्थियों को चोंटें आयी हैं। घायलों में महिला अभ्यर्थी भी शामिल बतायी जा रही हैं।
प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थी कोर्ट के आदेश पर कराई गई भर्ती प्रक्रिया में सफल हो चुके हैं। इसके बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से नियुक्ति पत्र नहीं जारी होने पर आज उनका गुस्सा फूट पड़ा।
बीटीसी 12,460 शिक्षक भर्ती संघ के नेतृत्व में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से आज सुबह अभ्यर्थी राजधानी के हजरतगंज में जमा हुए थे।
जहां योगी सरकार से नाराज अभ्यर्थियों ने नारेबाजी करते हुए नियुक्ति प्रक्रिया को जल्द ही बहाल करने की मांग करने लगे। हाथों में नारे लिए सैकड़ों अभ्यर्थी अपनी मांग मनवाने के लिए विधानसभा का घेराव करने जा रह थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा, लेकिन नहीं मानने पर पुलिस ने उनकी डंडों से पिटाई करते हुए कोतवाली पहुंचाया। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से प्रदर्शनकारियों में जबरदस्त रोष है।
अभ्यर्थियों का कहना था कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी अब योगी सरकार उन लोगों को किस बात की सजा दे रही है। नियुक्ति की प्रक्रिया रूकी होने के चलते उन लोगों का समय जहां बरबाद हो रहा है, वहीं मानसिक रूप से वह काफी परेशान हो चुके हैं।
प्रदर्शन के दौरान हजरतगंज व आसपास के इलाकों का यातायात प्रभावित रहा। इंस्पेक्टर हजरतगंज आनंद कुमार शाही ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे, 11 लोगों को कोतवाली लाया गया है।
यह भी पढ़ें- BTC अभ्यर्थियों के समय से परीक्षा और परिणाम की मांग पर जानें क्या बोली सुत्ता सिंह