वादा याद दिलाने और नाराजगी जताने पर भाजपा अध्‍यक्ष ने B.ed TET के अभ्‍यर्थियों से कह दी ये बड़ी बात

महेंद्र पाण्डेय से मिले बीएड टीईटी
महेंद्र पाण्डेय से भाजपा मुख्यालय पर मुलाकत करते बीएड टीईटी के अभ्यर्थी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत सरकार के मंत्रियों और नेताओं के अलावा अधिकारियों के आश्‍वासन के बाद भी आज तक नियुक्ति पाने के लिए संघर्ष कर रहे बीएड टीईटी-2011 के अभ्‍यर्थियों के प्रतिनिधिमण्‍डल ने सोमवार को एक बार फिर भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष महेंद्र नाथ पाण्‍डेय से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें- बीएड टीईटी के अभ्‍यर्थियों ने अखिलेश यादव से मिलकर उठाई ये मांग

अभ्‍यर्थियों ने भाजपा पर वादा खिलाफी करने की बात कहते हुए उनसे नाराजगी जाहिर की। वहीं अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा समर्थक के रूप में पहचाने जाने वाले बीएडी टीईटी-2011 के अभ्‍यर्थियों की नाराजगी देख भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष भी असहज दिखाई दिए और नियुक्ति को लेकर एक बड़ी बात भी कह दी। हालांकि कुल मिलाकर अभ्‍यर्थियों की नाराजगी का असर कितना हुआ है ये तो आने वाले समय में ही साफ हो पाएगा।

यह भी पढ़ें- विधानसभा घेरने जा रहे BTC अभ्‍यर्थियों को पीटने के बाद घसीटकर ले गयी पुलिस, देखें तस्‍वीरें

प्रतिनिधमंडल का नेतृत्‍व कर रहे मान बहादुर सिंह चंदेल ने बताया कि वह लोग करीब एक महीना पहले भी भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष से मुलाकात कर चुके हैं, तब उन्‍होंने जल्‍द ही उन लोगों की मांग के समर्थन में पहल करने का वादा किया था, लेकिन काफी दिन बीत जाने पर आज महेंद्रनाथ पाण्‍डेय का कहना था कि योगी सरकार बीएड टेट 2011 के साथ न्‍याय के लिए वचनबद्ध है, मामले के लिए दो अधिकारियों की टीम गठित की गयी है, जो जल्‍द ही अपनी रिपोर्ट मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के सामने रखेगी जिसके बाद आप लोग स्‍कूलों में पढ़ा रहे होंगे।

यह भी पढ़ें- अनशन कर रहे B.ED TET अभ्‍यर्थियों ने अब उठाई ऐसी मांग की जिम्‍मेदारों को पड़ेगा सोचना

वहीं निशातगंज स्थित एसईआरटी परिसर में पिछले 77 दिनों से धरना दे रहे बीएड टीईटी अभ्‍यर्थियों को सिर्फ आश्‍वासन मिलने और अब आमरण अनशन की नौबत आने की बात पर प्रदेश अध्‍यक्ष ने अभ्‍यर्थियों को समझाते हुए कहा कि इसकी आवश्‍यकता नहीं पड़ेगी, जल्‍द ही उन लोगों के नियुक्ति की घोषणा प्रदेश सरकार की ओर से की जाएगी।

यह भी पढ़ें- जानें B.ed TET अभ्‍यर्थियों के ज्ञापन देने पर सर्वेन्‍द्र विक्रम से क्‍या बोली शिक्षा मंत्री

प्रदेश अध्‍यक्ष से मिलने के बाद अभ्‍यर्थियों ने कहा कि जल्‍द ही नियुक्ति मिलने की उम्‍मीद है, लेकिन बार-बार के आश्‍वासनों को देखते हुए वह लोग कल राजधानी आ रहे अमित शाह से मिलने की पूरी कोशिश करेंगे। जिससे कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्‍व को भी पता चल सके सरकार में नहीं रहने पर हमारे हित की बात करने और सरकार बनते ही नियुक्ति देने की बात करने वाले उनकी पार्टी के लोग सरकार बने एक साल हो जाने के बाद भी आज तक सिर्फ आश्‍वासन ही दे रहे हैं।

महेंद्र पाण्‍डेय से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में मान बहादुर सिंह चंदेल के अलावा वीरेंद्र पाल सिंह, राहुल गुप्ता, अवनीश शर्मा, मनोज कुमार सिंह, राम नरेश उज्जवल, अशोक वर्मा, शैलेंद्र यादव, अमरजीत भारती, कपिल सिंह, अरुण कुमार, राम निवास समेत अन्‍य अभ्‍यर्थी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- अब TET पास B.ED अभ्‍यर्थियों ने बेसिक शिक्षा सचिव को सुनाया अपना दर्द, जानें क्‍या मिला जवाब