आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। नियुक्ति के लिए पिछले नौ दिनों से राजधानी में धरना-प्रदर्शन और अधिकारियों व मंत्री को मनाने में लगे टीईटी-2011 पास बीएड अभ्यार्थियों का धरना आज भी निशातगंज स्थित एससीईआरटी परिसर में जारी रहा।
दो दिन पहले बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह से मिलने के बाद आज अभ्यर्थियों ने समय लेकर बेसिक शिक्षा सचिव मनीषा त्रिघाटिया से मुलाकात की। अभ्यर्थी मान बहादुर सिंह चंदेल के नेतृत्व मे बेसिकशिक्षा सचिव से मिलने वाले अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल में प्रवीण श्रीवास्तव, नीलेश शुक्ला, संजीव मिश्रा, राहुल गुप्ता, अमित तिवारी शामिल रहें।
मान बहादुर सिंह ने बताया कि उन लोगों ने मनीषा त्रिघाटिया से मुलाकात कर अपने छह सालों से अधिक समय से चल रहें संघर्ष को बताने के साथ ही अभ्यर्थियों के पक्ष में सुप्रीमो कोर्ट के समस्त अंतरिम आदेशों का हवाला देते हुए प्रकरण को उनके सामने रखा। साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि आदेशों में स्पष्ट कहा गया है कि अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाए। वहीं 25 जुलाई 2017 के फाइनल आदेश के पैरा 17 में भी यह स्पष्ट है कि जितने भी अंतरिम आदेश हुए हैं बगैर उसको पूरा किए हुए प्रदेश सरकार कोई भी नई भर्ती नहीं करेगी।
अभ्यर्थियों के अनुसार पूरे मामले को ध्यान से सुनने के बाद मनीषा त्रिघाटिया ने कहा कि इस मामले की उचित समीक्षा की आवश्यकता है। इसके साथ ही इस पूरे मामले की जल्द ही समीक्षा करवा करके आप लोगों के साथ न्याय किया जाएगा।
वहीं धरना देने वाले अभ्यर्थियों ने कहा कि एक सप्ताह में अगर कोई ठोस निर्णय नहीं निकलता है तो वह लोग फिर से उच्चाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ उनका धरना भी समस्या का समाधान निकलने तक जारी रहेगा।
बताते चलें कि नियुक्ति के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से लखनऊ पहुंचे टीईटी-2011 के सैंकड़ों अभ्यर्थी पिछले नौ दिनों से धरना-प्रदर्शन और भाजपा के मंत्री नेता व अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें 2011 से चली आ रही अपनी दिक्कत बताने के साथ ही अखिलेश सरकार के समय भाजपा के नेताओं द्वारा अपने लिए किए गए वादों को याद दिला रहें हैं। दो दिन पहले अभ्यर्थियों ने हजरतगंज में सिर मुड़ाने के साथ ही कफन ओड़कर प्रदर्शन किया था वहीं मंगलवार को बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जयसवाल से भी मुलाकात की थी।
नोट- अगर आपको हमारी खबर अच्छी लगी तो ऐसी ही न्यूज आगे भी पढ़ने के लिए आप फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कर सकते हैं या फिर ट्वीटर पर हमें फॉलो भी कर सकते हैं। इसके साथ ही अपने दोस्तों व फेसबुक ग्रुप में इस पोस्ट को शेयर करना न भूलें।