शिक्षक दिवस पर शिक्षकों ने सिर मुंडवाकर किया प्रदर्शन, मांगी भीख, पुलिस ने खदेड़ा

शिक्षकों ने सिर मुडवाकर किया प्रदर्शन
सिर मुडवाकर प्रदर्शन करते शिक्षक।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। शिक्षक दिवस के अवसर पर जहां एक ओर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ शिक्षकों को सम्‍मानित कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर वित्तविहीन स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों ने मानदेय बंद किए जाने पर अपना सिर मुडवां कर प्रदर्शन करने के साथ ही विरोध मेें कटोरा लेकर भीख भी मांगी। इसी दौरान प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों को पुलिस ने बलपूर्वक खदेड़ा दिया, जिसके बाद दोनों में झड़प भी हुई।

यह भी पढ़ें- BTC अभ्‍यर्थियों ने सीएम और शिक्षा मंत्री आवास के पास किया प्रदर्शन

30 हजार रुपये मानदेय देने की मांग करते हुए वित्तविहीन स्कूलों के शिक्षकों ने बुधवार को आवाज बुलंद करने के साथ ही हजरतगंज गांधी प्रतिमा के पास उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के आवाहन पर सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। साथ ही अटल बिहारी वाजपेई इंटर कॉलेज शाहजहांपुर की प्राचार्य रेनू मिश्रा ने सिर मुड़वाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के विरोध और साथी शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि केे लिए सुहागिन महिलाओं ने भी कराया मुंडन, देखें वीडियो

शिक्षकों ने सिर मुडवाकर किया प्रदर्शन

इतना ही नहीं महासभा के अध्यक्ष व एमएलसी उमेश द्विवेदी, कार्यकारी अध्यक्ष संजय मिश्रा के साथ कई अन्‍य टीचरों ने भी अपने सिर मुंडवाएं उन्होंने कहा कि पहले शिक्षकों को एक हजार रुपये मानदेय मिलता था, लेकिन जब से भाजपा सरकार आई है, इसे बंद कर दिया गया। जबकि तमाम शिक्षक एमएससी-बीएड पास हैं।

यह भी पढ़ें- नहीं बनी बात, शिक्षक दिवस पर राजधानी में उमड़ेगा B.ed TET 2011 के अभ्‍यर्थियों का सैलाब, जानें रणनीति

प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया, जिसके बाद पुलिस व शिक्षकों के बीच जमकर झड़प हुई। पुलिस प्रदर्शनकारियों से इको गार्डेन जाने की अपील की, लेकिन जब वह नहीं माने तो बलपूर्वक उन्हें खदेड़ा गया। इसके चलते भगदड़ मच गई।

यह भी पढ़ें- इस बार शिक्षक दिवस पर पीटे गए शिक्षक, 40 माह से वेतन नहीं मिलने पर जा रहे थे विधानसभा घेरने

एमएलसी उमेश द्विवेदी ने मीडिया को बताया कि जब पुलिस ने बलपूर्वक शिक्षकों को उठाना शुरू किया तो उनके सिर के आधे बाल ही कटे थे। वह चिल्लाते रह गए कि पूरे बाल कट जाने दो, लेकिन पुलिस ने गाड़ी पर जबरन बैठा लिया इसके बाद शहर भर में घुमाया और फिर घंटो बाद इको गार्डेन स्थित धरना स्थल पर जाकर छोड़ दिया। शिक्षकों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी, प्रदर्शन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें- सीएम ने कहा एक लाख 37 हजार शिक्षक भर्ती के लिए नहीं है योग्‍य लोग, कांग्रेस ने बताया शिक्षित बेरोजगारों का अपमान

यह भी पढ़ें- दूसरे दिन SCERT और सड़क से खदेड़े गए अभ्‍यर्थी, कई बेहोश, तस्वीरों में देखें दर्द