प्रधानमंत्री ने सच कर दिखाया पिछड़ों का सपना: केशव मौर्या

प्रधानमंत्री के साथ केशव प्रसाद मौर्या
प्रधानमंत्री से मिलते केशव प्रसाद मौर्या। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। पिछड़ा वर्ग आयोग के मुद्दे पर शुक्रवार को यूपी के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में फर्क नहीं होता है। अपने एक बयान में आज उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछड़ों का सच्‍चा हितैषी बताते हुए कहा कि पीए ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर बता दिया है कि भाजपा सरकार अन्य दलों की तरह वोट की राजनीति नहीं, बल्कि सम्मान की राजनीति करती है।

केशव मौर्या ने इसे एक सपना बताते हुए कहा कि पिछड़े वर्ग आयोग का बिल पास होने से पिछड़ों का सपना साकार हुआ है। हमारे देश के दलित, पिछड़े ही नहीं सभी वर्ग के लोगों को पता है कि आजादी के बाद से नरेंद्र मोदी और अटल विहारी वाजपेयी को छोड़ दें तो अब तक कांग्रेस ने ही सरकार चलाईं, लेकिन वह पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा नहीं दिला सकी।

यह भी पढ़ें- आवास पर उमड़ें फरियादी तो भड़के केशव मौर्या ने कहा काम नहीं कर रहे अधिकारी, होगी कार्रवाई

उन्‍होंने आगे कहा कि जबकि नरेंद्र मोदी ने अपने अधिकतर कार्यक्रमों में पिछड़ों को प्रत्येक क्षेत्र में सामाजिक सम्मान के साथ-साथ राजनीति सम्मान देने का वादा किया, जिसे वे पूरा कर रहे हैं, पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाना इसका जीता जागता प्रमाण है।

सामाजिक न्याय व्यवस्था भी होगी मजबूत

इस निर्णय के परिणामों के बारे में बात करते हुए उप मुख्‍यमंत्री ने मीडिया से कहा कि आयोग को संवैधानिक दर्जा मिलने से न सिर्फ सामाजिक सम्मान बढ़ेगा बल्कि सामाजिक न्याय व्यवस्था भी मजबूत होगी।

घुसपैठियों की वकालत करने वालों को मौका मिला तो बेंच देंगे देश

वहीं बिना किसी का नाम लिए ही इस मुद्दे को लेकर विरोधियों पर निशाना साधते हुए डिप्‍टी सीएम ने कहा कि कुछ लोग खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाला काम कर रहें हैं। इसके साथ ही एनआरसी पर मचे हंगामे पर उन्‍होंने कहा कि मुझे तो शर्म आती है घुसपैठियों की वकालत करने वालों पर, अगर मौका मिले तो ये लोग देश बेच डालें।

यह भी पढ़ें- NRC: असम के 40 लाख लोगों के समर्थन में उतरी मायावती ने BJP व RSS पर बोला हमला