बिहार चुनाव के एग्जिट पोल पर केशव मौर्या का दावा, दस नवंबर को आने वाले वास्तविक नतीजों में होगा फर्क, NDA गठबंधन की बनेगी सरकार

केशव मौर्या ने किया दावा

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बिहार चुनाव के बाद ज्यादातर एग्जिट पोल में राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व वाले महागठबंधन की सरकार बनती दिख रही है। जिसपर रविवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने दावा किया है कि एग्जिट पोल के नतीजे और दस नवंबर को आने वाले वास्तविक नतीजों में फर्क होगा।

मीडिया से बातचीत मे डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी। साथ ही उत्तर प्रदेश में आठ विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनावों में भी बीजेपी का शानदार प्रदर्शन रहेगा। डिप्टी सीएम ने फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव के कार्यालय के उद्घाटन के दौरान यह बातें कही।

यह भी पढ़ें- बिहार के आखिरी चरण की वोटिंग से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, कहा ये है मेरा अंतिम चुनाव

बता दें कि राजू श्रीवास्तव को एक साल से अधिक हो गए हैं फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष पद संभालते हुए, लेकिन उनका कार्यालय अब बनकर तैयार हुआ है। केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को उसी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर राजू श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यालय बनने से काम करने में आसानी होगी और इसके लिए मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कहना चाहता हूं।

प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए सरकार प्रोत्साहन दे रही है, जिससे कि लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि स्थानीय भाषा में फिल्म बनाने वालों को पचास फीसदी सब्सिडी तो हिंदी फिल्म के लिए 25 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है। नोएडा फिल्म सिटी का उद्देश्य है कि ज्यादे से ज्यादे फिल्मों की यहां शूटिंग हो।

यह भी पढ़ें- बिहार: दूसरे चरण के मतदान में CM नीतीश व तेजस्‍वी समेत दिग्‍गज नेताओं ने डाले वोट