बिहार: दूसरे चरण के मतदान में CM नीतीश व तेजस्‍वी समेत दिग्‍गज नेताओं ने डाले वोट

बिहार विधानसभा
वोट डालते सीएम नीतीश कुमार।

आरयू वेब टीम। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मंगलवार को कड़ी निगरानी और पुख्ता सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया। आज 94 सीटों पर बिहार की जनता अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। वहीं वोटिंग के लिए नीतीश कुमार, सुशील मोदी, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी समेत कई दिग्गज नेताओं ने अपने मतों का इस्‍तेमाल किया।

बिहार के राज्‍यपाल फागू चौहान, चिराग पासवान ने पहले वोटर के तौर पर अपना वोट डाला। जबकि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के करनपुरा के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में मतदान के बाद विक्ट्री साइन दिखाया और लोगों से अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की, जबकि राजद नेता तेजस्वी यादव भी मतदान करने पहुंचे। इस दौरान राबड़ी देवी उनके साथ रहीं, यहां राबड़ी ने कहा कि बिहार में बदलाव की गंगा बह रही, बिहार को बदलाव चाहिए।

यह भी पढ़ें- जेपी नड्डा को तेजस्‍वी यादव की खुली चुनौती, पढ़ाई, कमाई, सिंचाई और दवाई बिहार का वास्तविक मुद्दा, करें बहस

वोट डालने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है, सभी बिहार के लोगों से अपील करूंगा कि सभी लोग वोट करें। परिवर्तन की लहर जो बिहार में बह रही है, आज बिहार के लोग पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, महंगाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार को चुनना चाहते हैं।

हमने पीएम को चिट्ठी लिखी है, सवाल पूछे गए हैं उम्मीद है कि पीएम मोदी अपनी रैली में वो इन बातों पर सफाई देंगे। तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार बुरे दौर से गुजर रहा था, बाढ़-कोरोना और मजदूरों की स्थिति सभी को पता है। मौजूदा सरकार से लोग काफी खफा हैं।

वहीं पटना में मतदान केंद्र पर मतदाताओं द्वारा सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया जा रहा। सभी दूसरे चरण के लिए हो रहे मतदान में अपनी भागीदारी देने के लिए पहुंचे हैं। गौरतलब है कि दूसरे चरण में होने वाले मतदान में आज 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए 165 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रतिनिधियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- मायावती की बिहार कि जनता से अपील, बसपा गठबंधन को दें एक मौका