राज्‍यपाल ने वाराणसी में आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण, शिक्षकों को समझाए पढ़ाने के आसान तरीके

आंगनबाड़ी केंद्र
बच्चों को पढ़ातीं राज्यपाल।

आरयू ब्‍यूरो, वाराणसी। वाराणसी पहुंचीं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को सेवापुरी आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा किया। इस दौरान राज्यपाल जैसे ही आंगनबाड़ी में बच्चों की क्लास में पहुंचकर ब्लैकबोर्ड और दीवार पर लगे पोस्‍टर के माध्‍यम से सवाल किया। कुछ बच्चों ने उनके सवालों के सही जवाब दिए, जबकि कुछ बच्चे जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद राज्यपाल ने उन्हें प्यार से समझाया।

इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद टीचर्स को बच्चों को पढ़ाने के लिए कुछ आसान तरीके भी समझाए। साथ ही राज्यपाल ने बच्चों से बातचीत की। उन्होंने उनसे आंगनबाड़ी केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जाना और साथ ही निर्देश दिया कि बच्चों का सामूहिक टूर और खेल कराएं। बच्चों को अपने संस्कारों और से भी रूबरू कराएं, जबकि शैक्षिक कैलेंडर में नाश्ते और भोजन का भी प्रावधान करें। इससे बच्चे उत्साहित होते हैं।

यह भी पढ़ें- वर्तमान परिस्थितियों में बेटियां जूडो का प्रशिक्षण लेकर खुद को बनाए सशक्त: राज्‍यपाल आनंदीबेन

वहीं राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केंद्रों के अपग्रेडेशन के संबंध में गुजरात मॉडल का उदाहरण दिया। उन्होंने बताया कि गुजरात में मंत्री बनने पर उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक अलग विभाग बनवाया। फिर आदर्श आंगनबाड़ी की परिकल्पना के मुताबिक काम शुरू किया। उन्होंने ये भी कहा कि अच्छा काम करने वाले डीएम सहित वहां की आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका को हजारों रुपये का पुरुस्कार भी दिया जाता है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ पहुंचे सेना प्रमुख नरवणे ने कि राज्‍यपाल व सीएम योगी से मुलाकात