लखनऊ पहुंचे सेना प्रमुख नरवणे ने कि राज्‍यपाल व सीएम योगी से मुलाकात

जनरल मनोज मुकुंद नरवणे
मुख्यमंत्री से बात करते सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। भारतीय थल सेनाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जनरल मनोज मुकुंद नरवणे शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे। जनरल मनोज मुकुंद ने इस दौरान राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात की। इसके पहले जनरल नरवणे आर्मी सेंट्रल कमांड हेडक्वार्टर पहुंचे।

आधिकारिक दौरे के लिए आज जनरल मनोज मुकुंद नरवणे विशेष सर्विस विमान से चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड हुए। जनरल मनोज मुकुंद ने अपने दौरे पर यूपी की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन मिलनें पहुंचे, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की।

यह भी पढ़ें- CM योगी का अधिकारियों को निर्देश, कोविड अस्पतालों में तुरंत तैयार करें 50 हजार बेड, बाढ़ग्रस्त इलाकों में भी पहुंचाएं मद्द

इसके पहले जनरल नरवणे आर्मी सेंट्रल कमांड हेडक्वार्टर पहुंचे। जनरल नरवणे का लखनऊ दौरा इसलिए भी अहम हैं, क्योंकि इस समय चीन और भारत के बीच एलएसी को लेकर तनाव बढ़ गया है। कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड से सटी सीमा पर लिपुलेख के पास चीन ने जवानों की संख्या बढ़ा दी है। यह इलाका मध्य कमान के अंतर्गत ही आता है। ऐसे में थल सेनाध्यक्ष इससे जुड़ी चर्चा आर्मी सेंट्रल कमांड हेडक्वॉर्टर में कर सकते हैं।

बता दें कि जनरल नरवणे इससे पहले गुरुवार को तेजपुर (असम) के गजराज हेडक्वार्टर पहुंचे तो, उन्हें लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान, जनरल अफसर कमांडिंग-इन-चीफ और ईस्टर्न कमांड ने उन्हें सभी प्रशासनिक व ऑपरेशनल पहलुओं के बारे में जानकारी दी।

सेना प्रमुख ने सभी स्तर के कमांडरों से मुलाकात और बातचीत की और पूर्वी कमांड की सुरक्षा और तैयारियों का जायजा लिया। सेना प्रमुख ने जवानों की तैयारी और देश की सुरक्षा में लगे रहने को लेकर उनकी तारीफ की।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक भी हुए कोरोना संक्रमित