चुनाव आयोग ने मतगणना में हो रही देर कि बतायी ये वजहें, कहा देर रात तक आएंगे बिहार चुनाव के नतीजे

चुनाव आयोग

आरयू वेब टीम। बिहार विधानसभा चुनाव में मंगलवार दोपहर चार करोड़ दस लाख में सेे लगभग एक करोड़ वोटों की गिनती हो जाने पर चुनाव आयोग ने मतगणना में हो रही देर को लेकर जवाब दिया है। चुनाव आयोग का कहना है कि मतगणना के आखिरी नतीजे आने में देर रात हो सकती है। कई सेंटर पर 51 राउंड तक मतगणना चलेगी। वहीं ईवीएम गड़बड़ी को लेकर चुनावा आयोग ने कहा कि ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित है कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है।

डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर सुदीप जैन, चंद्रभूषण कुमार और आशीष कुंद्रा ने आज दोपहर संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस कर बिहार चुनाव में धीमी गति से मतगणना के आरोपों को खारिज कर दिया। चुनाव आयोग ने कहा कि कोरोना के कारण इस बार 63 प्रतिशत बूथों की संख्या बढ़ाई गई थी। जिससे अधिक ईवीएम की काउंटिग होनी है। इस नाते मतगणना में अधिक समय लगेगा।

आयोग के मुताबिक, 2015 के विधानसभा चुनाव में 65 हजार बूथ थे, इस बार एक लाख 26 हजार बूथ बने। ऐसे में मतगणना में अधिक समय लग रहा। चुनाव आयोग ने बताया कि पोस्टल बैलेट में पिछली बार की तुलना में इजाफा हुआ है। इस बार बिहार चुनाव में 63 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए थे, क्योंकि हर केंद्र पर एक से 1500 तक मतदाता ही वोट डाल सकते थे।

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव रूझान पर उदित राज का सवाल, धरती से सैटेलाइट नियंत्रित हो सकती है तो EVM क्यों नहीं

साथ ही मीडिया को जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2015 में 65 हजार मतदान केंद्र थे, जबकि इस बार एक लाख छह हजार मतदान केंद्र बने थे। मतगणना न्यूनतम 19 राउंड में होती है और अधिकतम 51 राउंड में। वैसे औसतन 35 राउंड में मतों की गिनती होती है।

अभी तक एक करोड़ से अधिक मतों की गिनती हो चुकी और देर रात तक सारे नतीजे आ जाएंगे। चुनाव आयोग ने यह भी बताया कि मतगणना 55 स्थानों पर चल रही है। पिछली बार 38 स्थानों पर हुई थी। उन्होंने कहा कि मतगणना को लेकर अभी तक कोई शिकायत या समस्या नहीं आई है। मतों की गिनती सुचारू रूप से हो रही है। कहीं से भी कोई व्यवधान की बात सामने नहीं आयी है।

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव के एग्जिट पोल पर केशव मौर्या का दावा, दस नवंबर को आने वाले वास्तविक नतीजों में होगा फर्क, NDA गठबंधन की बनेगी सरकार