UP: चौथे चरण में हुआ 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

Matdaan
वोटिंग के दौरान मतदाता। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम।

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा के चौ‍थ चरण में आज सुबह सात बजे से रायबरेली, इलाहाबाद समेत 12 जिलों की 53 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ।

कुल 1.84 करोड मतदाताओं में से शाम पांच बजे तक 60 प्रतिशत से अधिक ने मत डाले। मतदान केंद्रों के भीतर चूंकि लंबी कतारें थीं, इसलिए आंकडा बढ़ सकता है।

जिले वार बात करें तो शाम 5 बजे तक चित्रकूट में 55 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 56.7 प्रतिशत और जालौन में 35 प्रतिशत कौशाम्बी में 61 प्रतिशत , झांसी में 43 प्रतिशत, ललितपुर में 46.5 प्रतिशत,  महोबा में 47 प्रतिशत, बांदा में 60.2, फतेहपुर में 58.74 प्रतिशत, इलाहाबाद में 54.75 प्रतिशत, हमीरपुर में 44 प्रतिशत और रायबरेली में 45.4 प्रतिशत वोट पड़े।

महोबा में बसपा और सपा के लोगों के बीच झड़प और फा‍यरिंग की हुई है। इस घटना में तीन लोगों का गोली लगी है। घायलों को कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सपा उम्मीदवार सिद्ध गोपाल साहू के बेटे साकेत साहू, निर्दलीय उम्‍मीदवार राकेश सिंह सहित तीन लोगों को गोली लगी है। बसपा प्रत्याशी के बेटे पर गोली मारने का आरोप है। इलाहाबाद समेत अन्‍य शहरों से भी छिटपुट हिंसा की खबरे आ रही है।

कई जगाहों पर ईवीएम खराब होने के चलते मतदान एक से दो घंटे देर से शुरू हुआ जबकि कुछ जगाहों पर मतदान इसी के चलते बाधित भी हुआ। नेताओं के झूठे वादों से नाराज वोटरों द्वारा मतदान बहिष्कार की भी खबरें आती रहीं। शाम चार बजे तक यूपी की 53 सीटों पर 55 फीसदी मतदान हुआ है। इससे पहले दोपहर तीन बजे तक 50.37 फीसदी वोटिंग हुई थी। एक बजे तक फतेहपुर में 40.5, जबकि प्रतापगढ़ में 35.57 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे।

इन सबके बीच पूर्वान्‍ह 11 बजे तक सभी सीटों पर 23.78 प्रतिशत और एक बजे तक करीब 39 प्रतिशत मतदान हो चुका था। गठबंधन के बाद भी कुछ सीटों पर सपा और कांग्रेस के उम्‍मीदवार आमने-सामने रहे।

मतदान से जुड़ी कुछ खास अपडेट

इलाहाबाद में भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष केशव मौर्या ने ज्वालादेवी इंटर कॉलेज के बूथ पर मतदान करने के बाद कहा कि प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

पश्चिम बंगाल के गवर्नर केसरी नाथ त्रिपाठी ने सिविल लाइंस के जीएसएस पोलिंग बूथ पर मतदान किया, उन्होंने लोगों से अपील की कि वे घर से निकलकर वोट दें।

फतेहपुर में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने अपने पैतृक गांव लहुरीसराय में मतदान किया।

प्रतापगढ़ में कांग्रेस राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने मतदान किया। उन्होंने रामपुरखास के लालगंज के मतदान केंद्र पर वोट डाला।

दूसरी आरे बांदा-नरैनी के माखनपुर में सुबह मतदान का बहिष्कार किया गया। जनप्रतिनिधियो की उपेक्षा से यहां के लोग बेहद नाराज दिखे। नेताओं व अधिकारियों की टीम इन्‍हें मनाने में लगी रही।

ललितपुर के भी कई गांवों के लोगों ने सुबह मतदान के बहिष्‍कार का निर्णय लिया। लोगों का कहना था कि यहां किसी ने विकास नहीं किया।

चित्रकूट के करवी के पथरामानी गांव के ग्रामीणों ने विकास न होने पर सुबह ही मतदान का बहिष्कार किया।

सुबह नौ बजे तक 12 जिलों की सीटों पर 10.23 फीसदी वोट पड़ चुके थे।

प्रतापगढ़ के जोगापुर में बूथ नंबर 288 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित रहा। मनधाता के बूथ संख्या 166 पर भी ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित रहा।

जालौन के माधौगढ़ के बूथ नंबर 177 की ईवीएम खराब होने की खबर आई। बूथ नंबर 490, 510 और 539 पर ईवीएम की बैटरी लो होने से भी मतदान प्रभावित हुआ।

इलाहाबाद-हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीबी भोसले ने प्रयाग महिला विद्यापीठ बूथ पर मतदान किया। उन्होंने आम मतदाताओं की तरह लाइन में लगकर वोट दिया।

हमीरपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सदर विधानसभा के बूथ नंबर 107 पर मतदान किया।

चौथे चरण में आज 1.84 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 680 प्रत्याशियों के भाग्यविधाता की भूमिका निभा रहे हैं। मतदान रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशम्‍बी, इलाहाबाद, जालौन, फतेहपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, झांसी और ललितपुर में हुआ।

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में आज चौथे चरण की जंग भी कम महत्वपूर्ण नहीं है था। इस चरण में बुंदेलखंड (सात जिलों की 19 सीटें) के साथ-साथ नेहरू-इंदिरा खानदान के सियासी विरासत वाले जिलों रायबरेली और इलाहाबाद तक की सीटें शामिल हैं। पिछली बार सर्वाधिक सीटें जीतने वाली सपा के साथ ही रायबरेली में चुनाव होने के कारण कांग्रेस की प्रतिष्ठा भी दावं पर है।

चौथे चरण में जिन 53 सीटों पर मतदान जारी हैं, वहां 2012 के नतीजे अखिलेश यादव को खुशी प्रदान करने वाले रहे थे, परंतु बसपा की हैसियत भी यहां कम नहीं थी। बसपा ने 2012 में यहां सपा को जबरदस्त टक्कर दी थी।

2014 के लोकसभा चुनाव में यहां का सियासी गणित पूरी तरह से बदल गया था। न सपा के हाथ कुछ लगा, न बसपा के हिस्से में कुछ आया। रायबरेली की एक लोकसभा सीट जिस पर सोनिया गांधी जीती थीं, को छोड़ कर इलाका पूरी तरह से भगवामय हो गया था।

आज इन दिग्‍गजों के भी भाग्‍य का फैसला करेंगे मतदाता-

बाहुबली निर्दलीय प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (कुंडा)

बाहुबली विधायक अखिलेश सिंह की बेटी कांग्रेस प्रत्याशी अदिति सिंह (रायबरेली)

स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कर्ष मौर्य (उंचाहार)

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी की बेटी आराधना मिश्रा (रामपुर खास)

सपा के वरिष्ठ नेता रेवती रमण सिंह के बेटे उज्ज्वल रमण सिंह (करछना)

विधानसभा में विपक्ष के नेता गयाचरण दिनकर (नरैनी)

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बीएसपी ने सभी 53 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं जबकि भाजपा ने 48, कांग्रेस ने 25, सपा ने 33, एनसीपी ने तीन, सीपीआई ने 17, सीपीआईएम ने तीन प्रत्याशी उतारे हैं।

गैरमान्यता प्राप्त छोटे राजनीतिक दलों के कुल 260 उम्मीदवार खड़े हैं और निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या 199 है। सबसे अधिक 26 प्रत्याशी इलाहाबाद उत्तर विधानसभा सीट पर खड़े हैं जबकि सबसे कम 6-6 उम्मीदवार फतेहपुर की खागा, प्रतापगढ़ की कुण्डा, कौशाम्बी की मंझनपुर सीट पर हैं।

मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए 1308 मतदान केन्द्रों पर डिजिटल कैमरे, 991 मतदान केन्द्रों पर वीडियो कैमरे लगाए गए हैं जबकि 2079 मतदान केन्द्रों पर मतदान की सारी गतिविधियों पर सीधे नज़र रखने के लिए वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है।