12 IAS अधिकारियों का तबादला, गोरखपुर, बस्‍ती सहित चार मंडलों के कमिश्‍नर व इन जिलों के बदले DM

आइएएस अफसर

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। योगी सरकार ने गुरुवार की शाम एक बार फिर प्रशासनिक व्‍यवस्‍था में बड़ा फेरबलद करते हुए 12 आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। तबादले की इस आंधी में गोरखपुर समेत चार मंडलों को नए कमिश्‍नर के साथ ही यूपी के दो जिले बांदा और संभल को नया जिलाधिकारी भी मिला है।

इन मंडलों को मिले नए कमिश्‍नर

लोक निर्माण विभाग के सचिव समीर वर्मा को गोरखपुर मंडल का कमिश्‍नर बनाया गया है। जबकि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव अनिल कुमार सागर को  बस्ती, सचिव नगर विकास विभाग रणवीर प्रसाद को बरेली और कमिश्‍नर गोरखपुर  अनिल कुमार (तृतीय) को आगरा मंडल का कमिश्‍नर नियुक्‍त किया गया है।

यह भी पढ़ें- 30 IPS व 21 PPS अधिकारियों का ट्रांसफर, मेरठ, कानपुर, फैजाबाद समेत 21 जिलों के बदलें कप्‍तान, देखें लिस्‍ट

वहीं प्रबंध निदेशक, लघु उद्योग निगम हीरा लाल को जिलाधिकारी बांदा और मुख्य कार्यपालक अधिकारी, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड अविनाश कृष्ण सिंह को संभल जिले का डीएम बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने किया 36 वरिष्ठ PCS अफसरों का तबादला, जानें किसी कहां मिली तैनाती

इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर देहात केदार नाथ सिंह को प्रबंध निदेशक, लघु उद्योग निगम, आनंद कुमार सिंह (द्वितीय) को जिलाधिकारी संभल से विशेष सचिव बेसिक शिक्षा विभाग, सुजीत कुमार को स्थानांतरणीय मिशन निदेशक, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से सदस्य (न्यायिक), राजस्व परिषद की जिम्‍मेदारी दी गयी है। वहीं प्रतीक्षारत अनुराग यादव को नगर विकास विभाग का सचिव बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- उपचुनाव के फैसले के बाद गोरखपुर समेत 16 जिलों के DM बदले, 37 IAS अफसरों की लिस्‍ट में चार कमिश्‍नर भी शामिल