आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। 68,500 सहायक शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन सूबे की राजधानी में थमता नजर नहीं आ रहा है। कट ऑफ कम कर नियुक्ति पूरी करने की मांग को लेकर आज एक बार फिर अभ्यर्थियों ने लखनऊ में प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान हजरतगंज स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय का घेराव करने पहुंचे अभ्यर्थियों को पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ दिया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी भी कि जिसके बाद प्रदर्शनकारी लक्ष्मण मेला मैदान के पास जाकर प्रदर्शन करने लगे।
पुलिस ने आज प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को खदेड़ने के साथ ही पांच अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर हजरगंज ने बताया कि देवरिया, मऊ, गाजीपुर व आजमगढ़ के पांच अभ्यर्थियों का चालान कर उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था। जहां से पांचों को जेल भेज दिया गया।
वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से अभ्यर्थियों में रोष व्याप्त है। दूसरी ओर पुलिस की कार्रवाई के बाद भी आज शाम को बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने लोहिया पार्क से कैंडिल मार्च निकालकर नियुक्ति की मांग उठायी।
बताते चलें कि 68,500 सहायक शिक्षक भर्ती के परिणाम को लेकर बवाल चल रहा है।
शासन द्वारा 21 मई को संशोधित जीओ जारी कर परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम अर्हता 30 से 33 प्रतिशत कर दी गई, लेकिन भर्ती परीक्षा के बाद 13 अगस्त को 40 से 45 प्रतिशत उत्तीर्णांक पर परिणाम घोषित कर दिया गया। जिसमें 41,556 अभ्यर्थी तो उत्तीर्ण हो गए, लेकिन 26,944 सीटें खाली रह गयी।
इसी बात को लेकर बचे अभ्यर्थियों में योगी सरकार के खिलाफ खासी नाराजगी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि वादा करने के बाद कट-ऑफ में संशोधन करना कही से भी न्याय संगत नहीं है। इसलिए कट आफ कम कर बाकी बची सीटों पर उन लोगों को नियुक्ति दी जाए।
यह भी पढ़ें- दूसरे दिन SCERT और सड़क से खदेड़े गए अभ्यर्थी, कई बेहोश, तस्वीरों में देखें दर्द