68,500 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया लखनऊ में प्रदर्शन, उठाई आवंटन की मांग

68500 शिक्षक भर्ती

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी में 68 हजार 500 शिक्षक भर्ती मामला फिर से सुर्खियों में है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि रिजर्व कैटेगरी के शिक्षकों के साथ इस भर्ती प्रक्रिया में अन्याय हुआ है। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों की इस भर्ती में लगभग चार साल बाद हाई कोर्ट के आदेश का पालन हुआ। अब आदेश के इम्प्लीमेंटेशन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

आरोप है कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा दस मई को दो हजार 908 शिक्षकों को जिला आवंटित कर दिया गया। मगर, अभी 400 रिजर्व कैटेगरी के शिक्षकों को जिला आवंटन नहीं किया गया। सोमवार को इसके विरोध में फिर से तेजी दिखी। अभ्यर्थियों ने आवंटन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

लखनऊ के एमडीएम कार्यालय में करीब 200 शिक्षक 11 मई से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं । सचिव से वार्ता के अनुसार शनिवार तक लगभग 600 शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में प्रत्यावेदन किया पर इस पर अभी तक कोई कार्यवाही न करके रिजर्व कैटेगरी के शिक्षकों को जिला आवंटित नहीं किया।

यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती: आरक्षण घोटाला के विरोध में अभ्यर्थियों ने किया मुख्‍यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन, पुलिस ने जबरन हटाया

इधर एमडीएम कार्यालय लखनऊ में धरना देने के लिए मजबूर महिला शिक्षिक अपने बच्चों के साथ भीषण गर्मी में प्रदर्शन कर रही। चंदा, वरुणिका सिंह, प्रियंका यादव, रेशमा समेत बड़ी संख्या में महिलाएं छोटे बच्चों के साथ 45 डिग्री से ज्यादा की गर्मी में धरना दे रही, पर कोई सुनवाई नहीं हो रही।

यह भी पढ़ें- मंच से बोले अखिलेश, सपा सरकार में करेंगे शिक्षामित्रों को समायोजित, बीएड, TET, अनुदेशक व 69 हजार शिक्षक भर्ती के लिए भी किया बड़ा ऐलान