राहत के लिए भाजपा के राष्‍ट्रीय महासचिव से मिलें शिक्षामित्र, जानें क्‍या मिला जवाब

दिल्ली में शिक्षामित्र
भूपेंद्र सिंह यादव से मुलाकात करता शिक्षामित्रों का प्रतिनिधिमंडल।

आरयू संवाददाता, 

नई दिल्‍ली/लखनऊ। सामायोजन रद्द होने के बाद से तंगहाली और परेशानी में चल रहे शिक्षामित्र एक बार फिर योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बना रहे हैं। शनिवार को  आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के तत्‍वाधान में शिक्षामित्रों के प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्‍ली स्थित भाजपा मुख्‍ययालय में पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव भूपेंद्र सिंह यादव से मुलाकात कर समान कार्य-समान वेतन समेत अन्‍य मांगे उठायी।

यह भी पढ़ें- शिक्षामित्रों की CM से गुहार बेसिक शिक्षा को बुलंदियों पर पहुंचाने वाले निर्दोष मर रहें बेमौत, मृतकों की लिस्ट जारी कर उठाई ये मांगें

मुलाकात के संबंध में संगठन के अध्‍यक्ष जितेंद्र शाही ने बताया कि शिक्षामित्रों की समस्याओं तथा उनके निराकरण के संबंध में राष्‍ट्रीय महासचिव को मांग पत्र देते हुए शिक्षामित्रों के मान सम्मान और पद की वापसी का अनुरोध किया गया।

यह भी पढ़ें- जानें 68500 शिक्षकों की भर्ती व शिक्षामित्रों पर अनुपमा जायसवाल ने विधानसभा में दिया क्‍या जवाब

राष्‍ट्रीय महासचिव ने उन लोगों की मांग को सही बताते हुए कहा कि यूपी का मामला होने के चलते वह योगी सरकार को न सिर्फ पत्र अग्रसारित करेंगे बल्कि उन्‍होंने ये भी आश्‍वासन दिया है कि जितनी हो सकेगी वो शिक्षामित्रों की सहायता भी करेंगे।

यह भी पढ़ें- जानें बीजेपी सांसद के साथ शिक्षामित्रों के मिलने पर क्‍या बोले योगी

जितेंद्र शाही ने कहा कि शिक्षामित्रों की समान कार्य-समान वेतन समेत दूसरी मांग को पूरा किया जा सकता है, लेकिन इसके बाद भी शिक्षामित्रों की अवसाद के चलते जहां जानें जा रही है, वहीं शिक्षामित्र हालात से मजबूर होकर आत्‍महत्‍या जैसे कदम भी उठा रहें हैं, जिसके चलते उन लोगों का परिवार पूरी तरह से बिखर रहा है।

यह भी पढ़ें- शिक्षामित्रों से मिलने के बाद अखिलेश ने योगी सरकार के सामने उठाई उनकी ये मांगें

इसको देखते हुए वह लोग अमित शाह और योगी आदित्‍यनाथ से एक बार फिर मुलाकात कर शिक्षामित्रों की जायज मांग को पूरी करने की बात रखेंगे। मुलाकात में सार्थक परिणाम नहीं निकलता है तो शिक्षामित्र सूबे की राजधानी लखनऊ में महाआंदोलन करने को मजबूर होंगे।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का आदेश, शिक्षकों को समान कार्य के बदले मिले समान वेतन

जितेंद्र शाही के नेतृत्‍व में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में दुष्यंत गुरुजी, फारुख अहमद मंसूरी, सोमवीर सिंह, अमरजीत सिंह, विजेंद्र भाटी, भरत शर्मा, राजेंद्र कुमार, राहुल, ऋषि पाल, राजेश समेत अन्‍य शिक्षामित्र मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- भाजपा सांसद के शिक्षामित्रों का मुद्दा लोकसभा में उठाने पर जानें क्‍या बोले शिक्षामित्र