आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) पेपर लीक मामले की आंच देश की राजधानी से सूबे की राजधानी में पहुंच चुकी है। आज हजरतगंज स्थित जीपीओ पार्क में गांधी प्रतिमा के नीचे छात्र-छात्राओं ने एसएसी में घोटाले की बात करते हुए धरने देने के साथ ही प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया।
यह भी पढ़ें- आप ने किया SSC छात्रों का समर्थन, उठाई ये मांगे
प्रदर्शन कर रहे छात्रों में प्रिंस पाण्डेय, शनि केसरवानी, शिखर सिंह व अश्विनी दुबे ने कहा कि जब तक दिल्ली में छात्रों का आंदोलन चलता रहेगा तब तक वो लोग भी प्रदर्शन करते रहेंगे। हाथों में बैनर-पोस्टर लिए छात्रों ने कहा कि उनकी मांग है कि इस घोटाले की सीबीआइ जांच का आश्वासन नहीं क्रियान्वयन कराया जाए।
यह भी पढ़ें- SSC पर्चा लीक को लेकर बिहार में प्रदर्शन, रोकी गई ट्रेनें
साथ ही मंत्रालय सीबीआइ जांच का लिखित आदेश जारी करे और जांच सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में तय समय सीमा में पूरी भी हो। इसके अलावा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन को तत्काल हटाया जाए ताकि जांच प्रभावित न हो सके। साथ ही परीक्षा कराने वाली एजेंसी को बदला जाये।
यह भी पढ़ें- आखिरकार गठित हो गया अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, जानें किसको मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी