आरयू वेब टीम।
एसएससी की परीक्षा में पर्चा लीक के खिलाफ जहां एक ओर छात्र सीबीआइ से इस मामले की जांच की मांग को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं आज जन अधिकार पार्टी(जाप) के कार्यकर्ता भी बिहार में राज्यव्यापी प्रदर्शन किया।पार्टी के प्रमुख और सांसद पप्पू यादव की अगुवाई में पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन पर जाप कार्यकर्ताओं ने श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया। साथ ही कार्यकर्ताओं ने राजेंद्रनगर स्टेशन पर पटरी पर लेट कर प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें- UPSSSC: इंटरव्यू बहाली को लेकर स्टूडेंटस का CM आवास पर प्रदर्शन
दूसरी ओर आरा में भी जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पर डाउन लाइन में लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन को रोका। इसके अलावा खगड़िया स्टेशन पर जाप कार्यकर्ताओ नें पहले रेल ट्रैक को जाम कर दिया फिर समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हर बार एसएससी का पर्चा लीक हो जा रहा है जिसके खिलाफ दिल्ली में छात्र अनशन पर बैठे हैं, लेकिन केंद्र सरकार उनकी बातों नही मान रही है। उन्होंने मांग की है कि जबतक एसएससी पर्चा लीक मामले की सीबीआई जांच का आदेश नहीं दिया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। पप्पू यादव ने स्थानीय मीडिया को बताया कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उनसे बात की है और एसएससी के मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें- आखिरकार गठित हो गया अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, जानें किसको मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी