आखिरकार गठित हो गया अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग, जानें किसको मिली महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारी

यूपीएसएसएससी

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार योगी सरकार ने आज उत्तर प्रदेश राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) विधिवत गठन कर दिया है। आयोग के गठन के साथ ही मुख्‍यमंत्री कार्यालय ने अध्‍यक्ष समेत आयोग के सदस्‍यों के नामों की घोषणा भी कर दी है।

मुख्‍यमंत्री के निर्देश के बाद सोमवार को मुख्‍य सचिव राजीव कुमार ने अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग का गठन किया है। सेवा चयन आयोग के अध्‍यक्ष पद की जिम्‍मेदारी सेवानिवृत आइएएस अधिकारी सीबी पालीवाल को सौंपी है। वहीं हृदय नारायण राव, डॉ. सीमा रानी, डॉ. ओंकार प्रसाद मिश्र, अरूण कुमार सिन्हा तथा डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल को आयोग का सदस्‍य बनाया गया है। सरकार ने बीते तीन अगस्त को इस आयोग के गठन के लिए प्रस्ताव मांगा था।

यह भी पढ़ें- UPSSSC: इंटरव्‍यू बहाली को लेकर स्‍टूडेंटस का CM आवास पर प्रदर्शन

आयोग के गठन के घोषणा के साथ ही उत्‍तर प्रदेश में समूह ‘ग’ के करीब साठ हजार खाली पड़े पदों पर भर्ती का रास्‍ता भी साफ हो गया है। बताते चलें कि सूबे में योगी सरकार के बनने के बाद आयोग के तत्‍कालीन अध्‍यक्ष राज किशोर यादव समेत एक अन्‍य को छोड़कर बाकी के सदस्‍यों ने सदस्‍यता से इस्‍तीफा दे दिया था। जिस समय इस्‍तीफे दिए गए उसी समय बड़ी संख्‍या में भर्तियां चल रही थी, जो रूक गयी थी।

यह भी पढ़ें- राजधानी में भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन कर बीएड TET वालों ने मांगी नौकरी, मिली लाठी, देखें वीडियों

आयोग के गठन में देरी होने के चलते जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे थे। सोशल मीडिया पर भी सरकार व सत्‍ता से जुड़ें लोगों को नाराजगी झेलनी पड़ रही थी। वहीं हाल ही में भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ वाराणसी पहुंचे थे तो वहां भी इसी बात को लेकर उनका विरोध हुआ था।

यह भी पढ़ें- खत्म हुआ 68500 शिक्षकों का इंतजार, एक क्लिक पर जानें कब होगी परीक्षा और कब आएगा रिजल्ट